दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने 14 अगस्त को नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय (NMML) का आधिकारिक तौर पर नाम बदलकर प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय (PMML) सोसायटी कर दिया है. इस फैसले के बाद सियासत भी तेज हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नाम बदलने के मुद्दे पर पीएम मोदी पर हमला बोला. राहुल ने कहा कि नेहरूजी सिर्फ अपने नाम से नहीं बल्कि अपने काम से जाने जाते हैं.
Advertisement
Advertisement
राहुल गांधी आज से दो दिवसीय लद्दाख दौरे पर हैं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से दो दिवसीय लेह-लद्दाख दौरे पर हैं. राहुल लद्दाख प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस को मजबूत करने की रणनीति तैयार करेंगे.
नाम बदलने पर शुरू हुई जुबानी जंग
इससे पहले, नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदलकर पीएम म्यूजियम एंड लाइब्रेरी करने को लेकर बीजेपी और विपक्षी दलों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई थी. नाम बदलने के लिए केंद्र पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कल कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के स्वतंत्रता संग्राम में जवाहरलाल नेहरू के महान योगदान को कभी नहीं छीन सकते है.
वहीं कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू भारत के लोगों के दिलों में रहते हैं, नाम बदलना प्रतिशोध की राजनीति का हिस्सा है. जवाहरलाल नेहरू इस देश के लोगों के मन में बसे हुए हैं और PM मोदी को यह समझना होगा.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केंद्र के इस फैसले पर हमला बोलते हुए कहा कि यह अफ़सोस की बात है कि नौबत यहां तक आ गई. मुझे लगता है कि सभी प्रधानमंत्रियों को समायोजित करने के लिए इमारत का विस्तार करने का विचार एक अच्छा विचार है लेकिन इस प्रक्रिया में अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने वाले पहले प्रधानमंत्री जो स्वतंत्रता के बाद प्रधानमंत्री रहे, उनका हटाना एक छोटी बात है. वे अब तक सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले पीएम हैं. आप इसे नेहरू मेमोरियल प्राइम मिनिस्टर्स म्यूजियम कहना जारी रख सकते थे. यह तुच्छता दुर्भाग्यपूर्ण है और यह हमारे अपने ऐतिहासिक अतीत के प्रति एक निश्चित कड़वाहट को दर्शाता है.
पश्चिम अफ्रीका के केप वर्डे में नाव पलटने से 60 से अधिक लोगों के मरने की आशंका, 38 को बचा लिया गया
Advertisement