जयपुर: चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. उसके बाद से ही चुनावी राज्यों का सियासी पारा भी चढ़ गया है. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी और अमित शाह पर उनकी सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अगर मुझे जनता का समर्थन नहीं मिलता तो मेरे आधे विधायक मेरा साथ छोड़कर चले गए होते.
Advertisement
Advertisement
मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की तरह उनका दांव यहां नहीं चला
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान राजनीतिक बहस का हिस्सा नहीं बन पाया है, क्योंकि अमित शाह, गजेंद्र शेखावत ने हमारी सरकार गिराने की कई कोशिशें कीं. हो सकता है कि उन्हें पीएम मोदी का आशीर्वाद मिला हो. मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र में सरकार गिराने के बाद उन्होंने यहां भी सरकार गिराने की कोशिश की थी, लेकिन जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है.
विधायकों को टिकट नहीं देने पर क्या बोले गहलोत?
सीएम गहलोत ने कहा कि टिकट देते समय उम्मीदवारों की जीतने की क्षमता भी देखी जाएगी. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर लोगों का काम मौजूदा विधायकों के जरिए ही होता आया है तो उन्हें टिकट से कैसे वंचित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस ने अफवाह फैलाई है कि राज्य में कांग्रेस के विधायक भ्रष्ट हैं. अगर लोकतंत्र को बचाना है तो कांग्रेस को दोबारा सत्ता में लाना होगा.
चुनाव आयोग ने तारीखों का किया ऐलान
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान, जो पहले 23 नवंबर को होना था, अब 25 नवंबर को होगा. जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. तारीखों का ऐलान होते ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है. राजस्थान में जोर-शोर से चुनाव प्रचार किया जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही जनादेश पाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. विपक्ष में बैठी बीजेपी इस बार काफी पहले से तैयारी में जुट गई थी, इतना ही नहीं पीएम मोदी लगातार राज्य का दौरा कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
Israel-Hamas War: नवाज शरीफ के दामाद ने भारत और इजराइल के खिलाफ उगला जहर
Advertisement