लोकसभा चुनाव से पहले इस साल विभिन्न राज्यों में चुनाव होने हैं. पीएम मोदी राजस्थान का लगातार दौरा कर अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस भी तरह-तरह की कोशिशों में लगी हुई है. इस बीच राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने दो कमेटियों का गठन कर दिया है. बीजेपी ने चुनाव प्रबंधन समिति की जिम्मेदारी नारायण पंचारिया को और संकल्प समिति (मेनिफेस्टो) का संयोजक केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल को बनाया है. लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या पार्टी आलाकमान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को साइडलाइन कर रही है?
Advertisement
Advertisement
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के बड़े चेहरों में से एक वसुंधरा राजे सिंधिया को पार्टी आलाकमान ने बड़ा झटका दिया है. बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति और चुनाव घोषणा पत्र समिति में वसुंधरा राजे का नाम शामिल नहीं किया गया. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी में भी सबकुछ ठीक नहीं है. पार्टी को उनको नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है. दोनों समितियों में जगह नहीं मिलने पर राज्य का सियासी पारा भी गरम हो गया है.
भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के निर्देशानुसार ‘प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति’ की निम्नवत घोषणा की जाती है। pic.twitter.com/PvjpsUcKPt
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) August 17, 2023
समिति का संयोजक किसे बनाया गया?
दो बार सीएम रह चुकीं वसुंधरा राजे को पार्टी ने साइडलाइन कर दिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से जारी ‘प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति’ का संयोजक नारायण पंचारिया को बनाया गया है. पंचारिया प्रदेश स्तरीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद भी हैं. इसके अलावा संकल्प समिति (मेनिफेस्टो) का संयोजक केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल को बनाया है.
केंद्रीय मंत्री ने साइडलाइन करने से किया इनकार
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से जब राजे को साइडलाइन करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे हमारी वरिष्ठ नेता हैं. हमने उन्हें कई कार्यक्रमों में शामिल किया है और भविष्य में भी उन्हें हम शामिल करते रहेंगे.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने राजस्थान चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा कर दी है. इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चुनाव के लिए चुनाव प्रबंधन समिति बेहद अहम है. बीजेपी राजस्थान में प्रचंड रूप से चुनाव लड़ने जा रही है. राजस्थान में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी.
Advertisement