राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में कुल 41 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. इन 41 उम्मीदवारों में सात सांसदों के नाम भी शामिल हैं. इस बार बीजेपी सांसदों को टिकट देकर बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है. बीजेपी ने झोटवाड़ा से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को चुनावी मैदान में उतारने का फैलसा किया है.
Advertisement
Advertisement
ये 7 सांसद आजमाएंगे विधानसभा में किस्मत
मंडावा- नरेंद्र कुमार
झोटवाड़ा – राज्यवर्धन सिंह राठौड़
विद्याधर नगर – दिया कुमारी
तिजारा – बाबा बालकनाथ
सवाई माधोपुर – किरोड़ी लाल मीणा
किशनगढ़ – भागीरथ चौधरी
सांचौर – देवजी पटेल
आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से टिकट मिलने के बाद भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं धन्यवाद करता हूं कि प्रधानमंत्री को विश्वास था कि जिस प्रकार का काम मैंने सांसद रहते हुए किया वैसा ही काम मैं आगे करूंगा. राजस्थान के अंदर परिवर्तन की ज़रूरत है, यहां पर अपराध, बेरोजगारी के विषय हैं. भाजपा के जितने भी कार्यकर्ता है उनके फोन आ रहे हैं, झोटवाड़ा से एक खास लगाव रहा है वह मेरी अपनी विधानसभा रही है.
बीजेपी ने राजस्थान में आगामी चुनाव के लिए 41 उम्मीदवारों की सूची जारी की।
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ झोटवाड़ा से, दीया कुमारी विद्याधर नगर से, बाबा बालकनाथ तिजारा से, हंसराज मीना सपोटरा से और किरोड़ी लाल मीना सवाई माधोपुर से चुनाव लड़ेंगे। pic.twitter.com/xkgTy1MCW5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2023
चुनाव आयोग ने तारीखों का किया ऐलान
सोमवार को चुनाव आयोग ने राजस्थान समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, राजस्थान की सभी 200 सीटों पर 23 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं, चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. तारीखों का ऐलान होते ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है. राजस्थान में जोर-शोर से चुनाव प्रचार किया जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही जनादेश पाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. विपक्ष में बैठी बीजेपी इस बार काफी पहले से तैयारी में जुट गई थी, इतना ही नहीं पीएम मोदी लगातार राज्य का दौरा कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे थे.
बैठक के बाद लिया गया फैसला
राजस्थान, मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी ने लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद इस सूची की घोषणा की गई है. जिसमें अमित शाह, नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह जैसे बड़े बीजेपी नेता शामिल हुए. नामों की सूची की घोषणा के साथ ही कार्यकर्ताओं और नेताओं में एक नया उत्साह देखा जा रहा है.
मध्य प्रदेश चुनाव: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी सूची, CM बुधनी से लड़ेंगे चुनाव
Advertisement