दिल्ली: संसद के विशेष सत्र का आज चौथा दिन है. कल लोकसभा में बहुमत से पास होने के बाद सरकार ने आज महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में पेश कर दिया है और इस पर बहस जारी है. गुरुवार को लोकसभा में पीएम मोदी ने जहां इसके लिए सभी सांसदों को धन्यवाद दिया, वहीं राजनाथ सिंह ने भी विपक्ष के सहयोग की सराहना की. लेकिन इसी दौरान कांग्रेस के एक सवाल पर राजनाथ सिंह भड़क उठे और जवाब देते हुए कहा कि चीन के मुद्दे पर सीना चौड़ा कर चर्चा के लिए तैयार हूं.
Advertisement
Advertisement
लोकसभा में आज कार्यवाही के दौरान एक मौका ऐसा समय भी आया जब आमतौर पर शांत रहने वाले राजनाथ सिंह ने अचानक अपना बयान छोड़ दिया और कांग्रेस को जवाब देना शुरू कर दिया. मामला चीन से जुड़े सवाल का था, जिस पर कांग्रेस ने बार-बार रक्षा मंत्री के भाषण को रोकने की कोशिश की. फिर राजनाथ ने सख्ती से जवाब देकर विपक्ष की बोलती बंद कर दी.
लोकसभा में क्या हुआ?
लोकसभा में जब राजनाथ सिंह महिला आरक्षण बिल के लिए सांसदों को धन्यवाद दे रहे थे तो कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने उन्हें कई बार रोकने की कोशिश की. अधीर रंजन ने चीन पर राजनाथ को घेरने की कोशिश की. एक-दो बार तो राजनाथ ने उन्हें टाल दिया. हालांकि, जब अधीर रंजन चौधरी ने पूछा कि क्या सरकार में लद्दाख में चीन के साथ संघर्ष के मुद्दे पर चर्चा करने का साहस है, तो राजनाथ भड़क गए. उन्होंने कहा कि पूरी हिम्मत है, चीन पर भी मैं चर्चा करने के लिए तैयार हूं और सीना चौड़ा करके चर्चा करने के लिए तैयार हूं.
पूरे देश को अपने इन वैज्ञानिकों पर गर्व है
चंद्रयान-3 की सफलता के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के वैज्ञानिकों और देशवासियों को बधाई देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता हमारे लिए निश्चित रूप से एक बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि एक तरफ दुनिया के अधिकांश विकसित देश हैं, जो हमसे कहीं अधिक संसाधन-संपन्न होते हुए भी चांद पर पहुंचने के लिए अब भी प्रयासरत हैं, तो वहीं दूसरी तरफ हम बेहद सीमित संसाधनों से चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाले दुनिया के पहले देश बन गए हैं. मैं सबसे पहले ISRO के वैज्ञानिक और व्यापक भारतीय वैज्ञानिक समुदाय को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई देता हूं. आज केवल मुझे ही नहीं, सरकार को ही नहीं, इस सदन को ही नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र को अपने इन वैज्ञानिकों पर गर्व है.
‘राष्ट्रपति को नए संसद भवन में इसलिए नहीं बुलाया गया…’ उदयनिधि का एक और बड़ा बयान
Advertisement