दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा नेता लगातार अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं और सरकार के उपलब्धियों को गिना रहे हैं. पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों के बीच रिपोर्ड कार्ड लेकर पहुंच रही है. भाजपा नेता भी लगातार अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं. इस बीच रविवार को आगरा पहुंचे केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस समेत विपक्ष पर जमकर वार किया.
Advertisement
Advertisement
आगरा के कागारौल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं कांग्रेस, आम आदमी पार्टी से पूछना चाहता हूं कि अगर मोदी जी ने लोकतंत्र की हत्या की तो आप कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के चुनाव कैसे जीते? जनता को गुमराह करने के लिए यह अनर्गल आरोप विरोधी दल लगा रहे हैं. लोकतंत्र का गला घोटने का काम कांग्रेस ने किया है. 25 जून 1975 में इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा की थी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि 25 जून को इसी दिन 1975 में उस समय की कांग्रेस सरकार ने आपातकाल लगाया था और लोकतंत्र का गला घोंट दिया गया था. लाखों की संख्या में विरोधी दल के नेताओं को जेल में डाल दिया गया था. मैं उस समय जिलाअध्यक्ष के रूप में काम करता था, मैं केवल 23 वर्ष का था मुझे भी उठा कर जेल में डाल दिया गया था. यह लोकतंत्र के इतिहास में सबसे काला अध्याय है.
मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के एक नेता हैं जो जहां जाते हैं वह कहते हैं ‘नफरत के बाज़ार में मुहब्बत की दुकान खोल रहा हूं’. मैं आगरा के लोगों से पूछता हूं कि क्या यहां मुहब्बत की दुकान है? अगर यहां नहीं है तो आप राहुल जी को बुला लें, वे खोल देंगे. हमारे देश में कहां से नफरत की बात आ गई?
ओडिशा के गंजम जिले में भयानक हादसा, दो बसों की टक्कर में 10 लोगों की मौत
Advertisement