तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस और मलेरिया से की थी. उनके बयान को लेकर उत्तर प्रदेश के रामपुर के दो वरिष्ठ वकील राम सिंह लोधी और हर्ष गुप्ता ने मंत्री उदयनिधि स्टालिन और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.
Advertisement
Advertisement
अधिवक्ताओं की शिकायत के बाद ‘सनातन धर्म’ पर टिप्पणी को लेकर उत्तर प्रदेश के रामपुर में तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन और कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, रामपुर पुलिस ने इन दोनों नेताओं के खिलाफ IPC की धारा 153A, 295A के तहत FIR दर्ज की है.
#WATCH नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित नहीं किया गया, यह इसका सबसे अच्छा मौजूदा उदाहरण है: यह पूछे जाने पर कि क्या वह जातिगत भेदभाव की प्रथाओं का कोई उदाहरण दे सकते हैं जिन्हें खत्म करने की जरूरत है, तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन (05.09) pic.twitter.com/mRwRc4DIcG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2023
मेरा बयान किसी भी धर्म के ख़िलाफ़ नहीं- खड़गे
‘सनातन धर्म’ पर अपने बयान को लेकर उत्तर प्रदेश के रामपुर में हुई दर्ज FIR पर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे फर्क नहीं पड़ता की वे क्या करते हैं. मेरा बयान किसी भी धर्म के ख़िलाफ़ नहीं है. मैंने साफ कहा है कि जो भी धर्म समानता नहीं सिखाता वह मेरे हिसाब से धर्म नहीं है. अगर उनको (शिकायतकर्ता) लगता है कि उनके धर्म में ऐसा नहीं है तो वह उनकी समस्या है. मेरा धर्म संविधान है, हमें जो करना होगा वह हम करेंगे.
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन से जब पूछा गया कि वह जातिगत भेदभाव की प्रथाओं का कोई उदाहरण दे सकते हैं जिन्हें खत्म करने की जरूरत है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित नहीं किया गया, यह इसका सबसे अच्छा मौजूदा उदाहरण है.
देश की 262 बड़ी हस्तियों ने CJI चंद्रचूड़ को लिखा पत्र
इससे पहले कल देश की 262 बड़ी हस्तियों ने सीजेआई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. पत्र में कहा गया है कि तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि ने हाल ही में एक टिप्पणी की है, जो चिंताजनक है. उन्होंने सनातन धर्म का अपमान किया है और उसे नष्ट करने तक की बात कही है. पत्र में आगे कहा गया है कि उदयनिधि द्वारा दिए गए नफरत भरे भाषण का स्वत: संज्ञान लिया जाना चाहिए, जिससे सांप्रदायिक वैमनस्य और सांप्रदायिक हिंसा भड़क सकती है.
एक देश एक चुनाव को लेकर आज 3 बजे रामनाथ कोविंद के आवास पर हो सकती है पहली बैठक: सूत्र
Advertisement