दिल्ली: विपक्ष ने महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ट्वीट कर महंगाई की मार को लेकर सरकार पर निशाना साधा. खड़गे ने कहा कि पिछले 9 वर्षों से लोग सिर्फ महंगाई की आग में जल रहे हैं. गौरतलब है कि टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच केंद्र सरकार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गई है.
Advertisement
Advertisement
खड़गे ने ट्वीट कर साधा निशाना
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्विटर पर लिखा, बहुत हुई महँगाई की मार, ये नारा दिया गया था… झूठ की बिसात बिछाकर जनता से “अच्छे दिन आने वाले है” का केवल छल किया गया, परिणाम ये है कि पिछले 9 सालों से जनता की थाली, केवल महँगाई की आग में झुलस रही है. खान-पान की ज़रूरत की चीजों के दामों में कोई कमी नहीं आई है और जनता की कमाई पर भाजपाई लूट हावी है. महंगाई को लेकर मोदी जी के मंत्रीगण नित नए बहाने बनाते हैं और जनता की ख़ाली होती थाली में झूठ और प्रोपेगेंडा परोसते जाते हैं.
इसके अलावा खड़गे ने आगे लिखा कि कुछ Eco-System के पहरेदार तो ये भी गिनवाते हैं कि महंगाई हमारे लिए कैसे अच्छी है, मोदी जी ने किया होगा तो कुछ सोच समझकर ही किया होगा, ऐसे Goebbels प्रेरित व्याख्यान से जनता को बरगलाते है, पर अब जनता जागरूक हो रही है. जनता जान चुकी है कि जानलेवा महंगाई की असली प्रायोजक केवल मोदी सरकार ही है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लगभग हर सब्जी में इस्तेमाल होने वाले टमाटर की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गई है. कई शहरों में टमाटर 120 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. जिससे आम जनता महंगाई की नई मार झेल रही है. टमाटर के अलावा कई अन्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से लोगों का बजट भी बिगड़ गया है. इसे लेकर विपक्ष मोदी सरकार से सवाल पूछ रहा है.
राज्यसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, गुजरात की 3 सहित 10 सीटों पर 24 जुलाई को होगा मतदान
Advertisement