दिल्ली: इस साल के अंत में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस और स्थानिक पार्टियां मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रही हैं. बीजेपी की ओर से संपर्क अभियान शुरू कर दिया गया है, वहीं कांग्रेस भी वोटरों को लुभाने की पूरी कोशिश कर रही है. इस बीच बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर वार किया.
Advertisement
Advertisement
फैलाया जा रहा है झूठ- संबित पात्रा
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि भाजपा, देश और छत्तीसगढ़ की जनता राहुल गांधी और कांग्रेस को आईना दिखाएगी. पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आगे कहा कि 5 राज्यों में चुनाव होने वाले हैं और राहुल गांधी सोमवार को छत्तीसगढ़ में थे, जहां उन्होंने लोगों से कई झूठे वादे किए. उन्होंने कहा कि 5 चुनावी राज्यों में कांग्रेस झूठ फैला रही है.
पहले किए गए वादे कांग्रेस करे पूरा- संबित पात्रा
बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने घोषणापत्र में 316 वादे किये थे. जिसे राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अभी तक पूरा नहीं किया है. पात्रा ने किसान सम्मान निधि योजना को लेकर भी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला और कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए शुरू की है. इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ में लाखों किसानों का पंजीकरण किया गया था, लेकिन राज्य सरकार ने सूची का सत्यापन ही नहीं किया था, जिसके कारण छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत सालाना 6,000 रुपये नहीं मिल पा रहे हैं.
कांग्रेस धर्मांतरण को बढ़ावा देती है
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार धर्मांतरण को बढ़ावा दे रही है. छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार धर्मांतरण विरोधी बिल लाई थी. जिसका उद्देश्य हमारे आदिवासी भाइयों की संस्कृति और विचारों को संरक्षित करना था. लेकिन कांग्रेस सरकार हमेशा से इस बिल के खिलाफ रही है और लगातार धर्मांतरण को बढ़ावा दे रही है.
खालिस्तानी आतंकी और गैंगस्टर के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, 6 राज्यों में 51 जगहों पर छापेमारी
Advertisement