दिल्ली: दिल्ली में केजरीवाल सरकार के खिलाफ आबकारी मामले को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर छापेमारी की, अब इस छापेमारी को लेकर संजय राउत ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ईडी और सीबीआई बीजेपी का हथियार बन गए हैं.
Advertisement
Advertisement
बीजेपी सभी विपक्षी नेताओं को परेशान करने के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है: संजय राउत
संजय सिंह के घर पर ईडी की छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय राऊत ने कहा कि बीजेपी ईडी और सीबीआई के इस्तेमाल से राजनीति कर 2024 का चुनाव जीतना चाहती है. बीजेपी सभी विपक्षी नेताओं को परेशान करने के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है. पहले उन्होंने अभिषेक बनर्जी को परेशान किया और अब संजय सिंह को परेशान कर रहे हैं लेकिन इससे कुछ हासिल नहीं होगा. संजय सिंह एक सांसद और एक निडर पत्रकार रह चुके हैं.
शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने आगे कहा कि संजय सिंह सांसद हैं और निर्भय पत्रकार रहे हैं, उनके घर में छापेमारी हो रही है. हमारे ऊपर छापेमारी होती है, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड में होती है लेकिन गुजरात, मध्य प्रदेश, असम और अन्य जहां उनकी (भाजपा) सरकार है उधर छापेमारी क्यों नहीं होती? अगर जानकारी चाहिए तो हम जानकारी देंगे कि किधर घपले हो रहे हैं. संजय सिंह के घर जिस तरह से छापेमारी चल रही है उससे मुझे लगता है कि यह तानाशाही की हद है.
केजरीवाल ने भी केंद्र पर साधा निशाना
AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले एक साल से देख रहे हैं कि तथाकथित शराब घोटाले का शोर किया हुआ है लेकिन इनको एक भी पैसा नहीं मिला. करीब 1,000 से अधिक छापे मारे गए और कहीं से भी कोई रिकवरी नहीं हुई. कभी बोलते हैं कि क्लासरूम घोटाला हुआ, बसों की खरीद में घोटाला हुआ इन्होंने हर चीज़ में जांच करा ली. संजय सिंह के यहां भी कुछ नहीं मिलेगा. अगले साल चुनाव आ रहे हैं और इनको (भाजपा) लग रहा है कि यह हारने वाले हैं तो यह हारते हुए आदमी की हताश कोशिशें नज़र आ रही हैं.
महाराष्ट्र के सरकारी अस्पतालों में मौत का तांडव, अब नागपुर में बीते 24 घंटों में 25 मरीजों की मौत
Advertisement