दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आ रहा है. जिसके चलते सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गई हैं. कांग्रेस और समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों का नवगठित इंडिया गठबंधन भी पीएम मोदी और भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को हराने के लिए कमर कस रहा है. इस बीच, उद्धव बाला साहेब ठाकरे की पार्टी शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया है कि अगर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी अगला लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से लड़ती हैं तो वह निश्चित रूप से जीत हासिल करेंगी.
Advertisement
Advertisement
इन जगहों पर बीजेपी को होगी परेशानी
शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ती हैं तो उनकी जीत तय है. वाराणसी के लोग प्रियंका गांधी को चाहते हैं. इसके अलावा उन्होंने दावा करते हुए आगे कहा कि रायबरेली, वाराणसी और अमेठी की लड़ाई भाजपा के लिए मुश्किल है. यहां भाजपा को कड़ी टक्कर मिलने वाली है.
राउत ने शरद-अजित को लेकर भी बात की
शरद पवार और अजित पवार के बीच लगातार हो रही मुलाकातों को लेकर संजय राउत ने कहा कि अगर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिल सकते हैं तो शरद-अजीत क्यों नहीं? राऊत ने कहा कि हमें मीडिया के माध्यम से पता चला है कि कल शरद पवार और अजित पवार की मुलाकात हुई थी. शरद पवार जल्द ही इस बारे में बात करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि शरद पवार ने इंडिया गंठबंधन की बैठक के लिए अजित पवार को आमंत्रित किया है.
चुनावी मैदान में उतरेंगी प्रियंका
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने करीब-करीब प्रियंका के राजनीतिक भविष्य को तंय कर दिया है. रॉबर्ट वाड्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि प्रियंका को पहले संसद पहुंचना चाहिए और अगर वह लोकसभा में आएंगी तो लोगों को अच्छा लगेगा. चाहे वह अमेठी हो या सुल्तानपुर जहां भी पार्टी को उचित लगे, मैं चाहूंगा कि वह लोकसभा चुनाव लड़ें.
मथुरा: शाही ईदगाह का भी ज्ञानवापी की तर्ज पर ASI सर्वे कराने की मांग, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल
Advertisement