दिल्ली: मानसून सत्र का तीसरा दिन भी हंगामे के भेंट चढ़ता नजर आ रहा है, मणिपुर में हिंसा के मुद्दे पर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के हंगामा जारी रखने के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी. आज सुबह कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया जिसकी वजह से राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. राज्यसभा में हंगामा कर रहे आप सांसद को पूरे मानसून सत्र से निलंबित कर दिया गया है.
Advertisement
Advertisement
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. उन्हें पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है. उनके खिलाफ यह कार्रवाई राज्यसभा के सभापति ने की है. कार्यवाही के दौरान जब सांसद सवाल पूछ रहे थे तो संजय सिंह स्पीकर की कुर्सी के सामने पहुंच गए. इतना ही नहीं वह मणिपुर हिंसा मुद्दे को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
संजय सिंह पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित
संजय सिंह को स्पीकर ने बार-बार अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा लेकिन उन्होंने इस आदेश का पालन नहीं किया. इसके बाद पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार संजय सिंह के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव दे रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. स्पीकर की मंजूरी के बाद संजय सिंह को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है.
विपक्ष लगातार मणिपुर हिंसा पर बहस की मांग कर रहा है. वहीं सरकार का कहना है कि वह चर्चा के लिए तैयार है. भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि हम मणिपुर पर बहस के लिए तैयार हैं लेकिन इसके साथ बिहार में जो लाठीचार्ज हुआ, बंगाल में जो हिंसा हुई, उस पर भी बहस कराने के लिए मैंने नोटिस दिया था और स्पीकर ने उसको स्वीकार कर लिया. आज AAP सांसद संजय सिंह ने जिस प्रकार हंगामा शुरु किया कि मजबूरन सदन को उनको निष्कासित करना पड़ा है. जब सरकार चर्चा के लिए तैयार है तो फिर ये(विपक्ष) सदन को क्यों नहीं चलने दे रहे.
अब पाकिस्तानी प्रेमी से मिलने पहुंची भारत की अंजू, सीमा हैदर की तरह एक और लव स्टोरी
Advertisement