राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि पार्टी के बागी नेता अजित पवार कभी भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री नहीं बन सकते. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि देश के 70 फीसदी राज्यों में बीजेपी सत्ता में नहीं है और महाराष्ट्र में भी वह सत्ता खो देगी. गौरतलब है कि शरद और अजित के बीच पार्टी पर दावा करने का मामला चुनाव आयोग के पास पहुंच गया है.
Advertisement
Advertisement
शरद पवार ने किया बड़ा हमला
एनसीपी तोड़कर शिवसेना-बीजेपी सरकार में शामिल होने के बाद उपमुख्यमंत्री बने अजित पवार को जल्द ही राज्य में शीर्ष पद मिलने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा कि अजित पवार मुख्यमंत्री बनेंगे लेकिन हकीकत में नहीं बल्कि सपना में, ये सिर्फ एक सपना ही रहेगा. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनावों के बाद महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (शरद पवार गुट) और कांग्रेस महाविकास अघाड़ी सरकार सत्ता में आएगी.
भुजबल और सुप्रिया सुले को लेकर बड़ी बात
उन्होंने कहा कि भाजपा कुछ राज्यों में अन्य राजनीतिक दलों को तोड़कर सत्ता में आई लेकिन अब वह 70 प्रतिशत राज्यों में सत्ता में नहीं है. छगन भुजबल ने एक बार सुप्रिया सुले को एनसीपी अध्यक्ष बनाने की पेशकश की थी, लेकिन भुजबल खुद अब बागी गुट में शामिल हो गए हैं.
अजित पवार ने की थी बगावत
गौरतलब है कि अजित पवार ने 2 जुलाई को अपने चाचा शरद पवार से बगावत कर महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे. पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली और उनके साथ 8 एनसीपी विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. अजित पवार ने दावा किया था कि उनके पास 40 विधायकों का समर्थन है. इस बागवत के बाद अब पार्टी पर दावा ठोका गया है और मामला चुनाव आयोग के पास पहुंच गया है.
फोर्ब्स ने जारी की भारत के अमीरों की लिस्ट, पहले पायदान पर मुकेश अंबानी, अडानी पर हिंडनबर्ग का असर
Advertisement