लोकसभा चुनाव से पहले NCP की तरफ से बड़ी खबर आ रही है. शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को एनसीपी में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है साथ ही प्रफुल्ल पटेल को भी एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.
Advertisement
Advertisement
एनसीपी में किए गए बड़े बदलाव
एनसीपी में आज एक बड़ा बदलाव किया गया है. पार्टी प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को नया कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी के इस फैसले को वरिष्ठ नेता अजित पवार के लिए झटका माना जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि अजीत खुद पार्टी अध्यक्ष पद के दावेदार थे. वह वर्तमान में महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं. हाल ही में शरद पवार ने पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी छोड़ने का ऐलान किया था. हालांकि कार्यकर्ताओं की नाराजगी और नेताओं के समझाने के बाद उन्होंने अपना फैसला वापस ले लिया था. 5 मई को पवार की पेशकश पर विचार करने के लिए गठित एक पैनल ने उनका इस्तीफा स्वीकार करने से इनकार कर दिया और उनसे पार्टी अध्यक्ष के रूप में बने रहने का अनुरोध किया था. अब पार्टी आलाकमान ने दो नए कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति कर अजित पवार को बड़ा झटका दिया है.
आज एनसीपी का 25वां स्थापना दिवस है. पार्टी प्रमुख शरद पवार ने कहा, एनसीपी को मजबूत करने के लिए हम सभी को काम करना होगा. प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को कार्यसमिति का अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया जा रहा है. इसके अलावा सुप्रिया सुले को हरियाणा और पंजाब की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.
किसे क्या जिम्मेदारी दी गई?
सुप्रिया सुले को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है और महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब की महिला युवा, लोकसभा के समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि प्रफुल्ल पटेल को भी कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा सुनील तटकरे को राष्ट्रीय महासचिव बनाकर ओडिशा, पश्चिम बंगाल और किसान, अल्पसंख्यक विभाग का प्रभारी बनाया गया है. साथ ही नंदा शास्त्री को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और फैसल को तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल की जिम्मेदारी दी गई है.
Advertisement