महाराष्ट्र में शिवसेना के दो धड़े बनने के बाद से ही राज्य की राजनीति गर्म हो गई है. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और भाजपा-शिवसेना (शिंदे गुट) के बीच अक्सर जुबानी जंग होती रहती है. इस बीच शिवसेना के स्थापना दिवस पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने घोषणा की कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ेगी.
Advertisement
Advertisement
सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना स्थापना दिवस के मौके पर गोरेगांव के नेस्को मैदान में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए सीएम शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए बाल ठाकरे की विचारधारा से समझौता किया. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने एनसीपी और कांग्रेस से हाथ मिला लिया और बाल ठाकरे की विचारधारा को त्याग दिया है.
एकनाथ शिंदे ने कहा, क्या आप जानते हैं कि उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री रहते हुए पिछले ढाई साल में कितने हस्ताक्षर किए थे? मैंने उनसे कई गुना अधिक किया है. मैं एक दिन में फाइलों का निस्तारण करता हूं. मैं कार में यात्रा करते समय भी फाइलों पर हस्ताक्षर करता हूं. पिछले मुख्यमंत्री अपने पास एक कलम भी नहीं रखते थे, लेकिन मैं दो-दो कलम रखता हूं. शिंदे ने कहा कि उन पर और अन्य विधायकों पर ‘बगावत’ करने का आरोप लगाने से उद्धव को जनता की सहानुभूति जीतने में मदद नहीं मिलेगी.
Advertisement