दिल्ली: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर एमपी की सियासत अभी से गरमा गई है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा था कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 136 सीटें मिली हैं. इसी तरह मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में उसे 150 सीटें मिलेंगी. अब उनके इस बयान को लेकर एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है.
Advertisement
Advertisement
बीजेपी का 200 सीटों पर जीत का दावा
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मन को बहलाने को बाबा ख्याल अच्छा है. भाजपा मध्य प्रदेश में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी. अब उनको ख्याली पुलाव पकाने हैं तो पकाते रहें. दिल्ली में कांग्रेस ने चुनाव की तैयारियों को लेकर एमपी के नेताओं के साथ बैठक की थी. मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक के बाद अब एमपी में भी कांग्रेस की जीत होगी. राहुल गांधी के बयान के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
नवंबर में चुनाव संभावित
मध्य प्रदेश विधानसभा में 230 सीटें हैं. एमपी में शिवराज सिंह चौहान सरकार का कार्यकाल 6 जनवरी 2024 को खत्म हो रहा है. इसे देखते हुए इस साल नवंबर के आसपास विधानसभा चुनाव कराने की संभावना जताई जा रही है. मध्य प्रदेश चुनाव की तैयारियों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख पार्टियां अभी से जुट गई हैं.
इस साल के अंत में चुनाव
मध्य प्रदेश में हाल के दिनों में प्रदेश भाजपा के कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं. एमपी में इसी साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने एमपी में शानदार जीत हासिल की थी. कमलनाथ को राज्य का सीएम बनाया गया था. लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बगावत कर दी थी जिसकी वजह से कमलनाथ सरकार गिर गई थी. उसके बाद वह मार्च 2020 में अपने कुछ विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे. अब इस बार फिर कांग्रेस राज्य की सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है. भाजपा के खिलाफ भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर कांग्रेस हमलावर है.
अहमदाबाद के धंधुका-बोटाद हाईवे पर ट्रक और कार की भिड़ंत, तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत
Advertisement