झारखंड के डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर एआईएमआईएम की ओर से आयोजित सभा में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के भाषण के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये जाने की बात सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. भाषण के दौरान रिकॉर्ड किये गये वीडियो का जिला कलेक्टर और एसपी के निर्देश पर वीडियो अवलोकन टीम ने अवलोकन किया था.
Advertisement
Advertisement
इस कृत्य से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया है
इसके बाद फ्लाइंग स्क्वायड डुमरी द्वारा डुमरी थाने में एआईएमआईएम उम्मीदवार अब्दुल मोबिन रिजवी, पार्टी नेता मुजफ्फर हसन नूरानी और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस संबंध में प्रशासन ने एक प्रेस बयान जारी किया है. प्रशासन के मुताबिक, वीडियो देखने से पता चला कि यह कृत्य आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास है.
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की सभा में लगे नारे
उधर, डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने भी एफआईआर की पुष्टि की है. बुधवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने डुमरी के केबी हाई स्कूल मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया था. डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर एक चुनावी रैली को एआईएमआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे. ओवैसी का संबोधन सुनने के लिए जुटी भीड़ में से एक युवक ने ये नारे लगाए थे. घटना के बाद असुद्दीन ओवैसी ने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया और मंच से ही नारेबाजी करने वाले युवक को जमकर फटकार लगाई थी.
इस पूरे कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ लिया है. भाजपा नेताओं ने भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का कड़ा विरोध किया है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर वीडियो की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक वीडियो के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- जम्मू-कश्मीर में किसी भी समय विधानसभा चुनाव के लिए तैयार
Advertisement