दिल्ली: राजस्थान में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 से पहले कांग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी राजनीतिक खींचतान को खत्म करने की कवायद तेज कर दी है. इसको लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद सचिन पायलट भी उनसे मिलने खड़गे के आवास पर पहुंचे थे.
Advertisement
Advertisement
अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच विवाद खत्म
पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल ने कल अशोक गहलोत और सचिन पायलट आलाकमान के साथ चार घंटे तक चली बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि राजस्थान की आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ 4 घंटे लंबी बातचीत की, दोनों नेताओं ने तय किया है कि वे एकसाथ चुनाव लड़ेंगे और बिल्कुल राजस्थान में हम चुनाव जीतेंगे. आगे कोई भी फैसला हाईकमान ही लेगा.
कल दोनों नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक हुई थी
गहलोत ने सबसे पहले खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की और करीब दो घंटे बाद पायलट खड़गे के राजाजी मार्ग स्थित घर पहुंचे. इन बैठकों के दौरान राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मौजूद थे. ये बैठकें राजस्थान में गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच विवाद को सुलझाने का कांग्रेस नेतृत्व का एक सफल प्रयास है. राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव हैं.
सचिन पायलट से जुड़े एक सवाल पर राजस्थान CM अशोक गहलोत ने कहा कि हाईकमान के साथ मिलने के बाद कोई सहयोग क्यों नहीं करेगा. विश्वास देकर ही विश्वास जीता जाता है. हाईकमान ने हमपर विश्वास किया है. अगर हम सब मिलकर चलेंगे तो सरकार हमारी आएगी. आज तक पार्टी में वफादारी से रहे हैं, आगे भी रहेंगे. सोनिया गांधी ने एक बार कहा था कि जो धैर्य रखता है उसको कभी न कभी मौका मिलता ही मिलता है.
बीजेपी आलाकमान ने गुजरात के इन 5 नेताओं को लोकसभा चुनाव जीतने की सौंपी जिम्मेदारी
Advertisement