दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने संसद का मानसून सत्र खत्म होने के बाद इसी महीने संसद का विशेष सत्र बुलाने वाली है, जो 5 दिनों तक चलेगा. केंद्र के इस फैसले के बाद कई तरह की चर्चा चल रही है. लेकिन सरकार ने अभी तक विशेष सत्र के मुख्य एजेंडे का खुलासा नहीं किया है. जिसकी वजह से विपक्षी दल के नेताओं की बेचैनी और ज्यादा बढ़ गई है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखेंगी और उन प्रमुख मुद्दों से अवगत कराएंगी जिन पर उनकी पार्टी चर्चा करना चाहती है. कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक में यह फैसला लिया गया है.
Advertisement
Advertisement
सभी इस मांग पर सहमत हुए कि सोनिया गांधी को पत्र लिखना चाहिए
कांग्रेस ने इस फैसले की जानकारी विपक्षी गठबंधन इंडिया ग्रुप के नेताओं को भी दी है, उसके बाद कल शाम कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के आवास पर गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई थी. कुछ नेताओं ने कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता के रूप में खड़गे को सदन के सभी नेताओं के हस्ताक्षर के साथ विपक्षी गठबंधन की ओर से एक पत्र लिखना चाहिए, लेकिन कांग्रेस चाहती थी कि सोनिया गांधी सभी दलों की ओर से पीएम मोदी को पत्र लिखें, लंबी चर्चा के बाद अन्य पार्टियां भी सहमत हो गई हैं.
इस बैठक के बाद संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष अपने लेटरहेड पर पीएम मोदी को पत्र लिखेंगी. पत्र में सोनिया गांधी महंगाई, बेरोजगारी और मणिपुर के हालात समेत अडानी मामले में हालिया खुलासे, चीन सीमा पर नाकेबंदी और संघीय ढांचे पर हमले जैसे मुद्दे उठाएंगी. सूत्रों ने बताया कि इन मुद्दों को विशेष सत्र के दौरान सदन में उठाने पर सहमति बनी है.
उधर दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई, बैठक के बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बैठक में सभी की राय थी कि ये विशेष सत्र क्यों बुलाया जा रहा है? सरकार की तरफ से कोई भी स्पष्टीकरण आज तक नहीं आया है. लगभग 12-13 दिन बाद संसद का एक विशेष सत्र होने वाला है और देश को नहीं पता कि इस विशेष सत्र की विशेषता क्या है? तो हमारी मांग ये है कि बीजेपी पारदर्शिता दिखाए और देश को अवगत कराए कि इस विशेष सत्र का विशेष एजेंडा क्या है?
सिंगापुर: अदालत ने नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले भारतीय मूल के आरोपी को पांच महीने की सुनाई सजा
Advertisement