दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट द्वारा मोदी उपनाम टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाए जाने पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और दूसरे सांसदों ने जीत के नारे लगाए. इसके अलावा पार्टी मुख्यालम में भी जश्न मनाया जा रहा है. इस बीच कांग्रेस नेताओं को प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में ये भी कहा है कि 162 साल के IPC में पहली बार किसी व्यक्ति को 2 साल की सजा मिली जिससे उसकी सदस्यता चली जाए. हम उत्साहित हैं क्योंकि शेर फिर से सदन में दहाड़ेगा.
Advertisement
Advertisement
वहीं कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि अब स्पीकर को फैसला लेना है. पूरे देश और दुनिया की नजर अब स्पीकर पर है. राहुल गांधी की सदस्यता को निरस्त करने के फैसले को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए, लोकसभा में हमारे विपक्ष के नेता फैसले की कॉपी के साथ अध्यक्ष से आधिकारिक तौर पर अनुरोध करेंगे.
मोदी सरनेम टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाने के फैसले पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि संसद परिसर में हर जगह आपको ‘सत्यमेव जयते’ दिखेगा. राहुल गांधी के खिलाफ साजिश आज नाकाम हो गई है. राहुल गांधी की जीत मोदी जी पर भारी पड़ेगी. आज खुशी का दिन है. हमने स्पीकर से मुलाकात की और संसद में यह मुद्दा उठाया कि राहुल गांधी को संसद में अनुमति दी जानी चाहिए. राहुल गांधी की अयोग्यता रद्द की जानी चाहिए. मैं स्पीकर को पत्र भी लिखूंगा.
अन्य कांग्रेसी नेताओं ने क्या कहा?
केरल कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केरल के लोग, विशेषकर वायनाड के लोग खुश होंगे क्योंकि उन्हें अपना सांसद वापस मिल गया है. भाजपा को इस मुद्दे पर माफी मांगनी चाहिए. सर्वोच्च अदालत को एहसास हुआ कि यह राहुल गांधी को चुप कराने का एक प्रयास है.
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने एक बार फिर आम लोगों का सुप्रीम कोर्ट में, लोकतंत्र, संवैधानिकता और सत्य की जीत के सिद्धांत में विश्वास बहाल कर दिया है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि आज़ादी के बाद राहुल गांधी पहले शख्स हैं जिन्हें मानहानि मामले में 2 साल की पूरी सजा मिली थी. आज सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को खारिज कर दिया. अब हर एक काम सही दिशा में जा रहा है, राजस्थान में फिर से कांग्रेस सरकार बनने जा रही है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बहाल होगी राहुल गांधी की संसद सदस्यता, लड़ सकेंगे 2024 का चुनाव
Advertisement