तेलंगाना विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही सत्तारूढ़ पार्टी भारत राष्ट्र समिति ने अपना चुनावी घोषणा पत्र घोषित कर दिया है. बीआरएस ने चुनावी घोषणापत्र में लोगों से कई वादे किये हैं. घोषणापत्र में सभी पात्र परिवारों को 400 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया गया है. इसके अलावा, रायथु बंधु योजना के तहत मिलने वाली राशि को 10,000 रुपये से बढ़ाकर धीरे-धीरे 16,000 रुपये प्रति वर्ष करने का वादा किया गया है.
Advertisement
Advertisement
5 लाख का बीमा
बीआरएस अध्यक्ष के चन्द्रशेखर राव ने चुनावी घोषणापत्र की घोषणा करते हुए कहा कि विकलांग लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 6000 रुपये किया जाएगा. इसके अलावा, तेलंगाना के 93 लाख बीपीएल परिवारों को केसीआर बीमा योजना के तहत 5 लाख रुपये का बीमा मिलेगा. बीआरएस प्रति परिवार 10 लाख रुपये अनुदान की ‘दलित बंधु’ योजना भी बनाए रखेगा. चुनावी घोषणापत्र के मुताबिक, केसीआर आरोग्य रक्षा योजना और आरोग्यश्री भीम योजना का कवरेज बढ़ाकर 15 लाख रुपये किया जाएगा.
हैदराबाद में 1 लाख 2 बीएचके घर बनाए जाएंगे
चुनावी घोषणा पत्र के मुताबिक, हैदराबाद में एक लाख 2 बीएचके घर बनाए जाएंगे और भूमिहीन लोगों की पहचान कर उन्हें गृहलक्ष्मी योजना के तहत घर दिए जाएंगे. इसके अलावा पार्टी ने राज्य में आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों के लिए 119 आवासीय विद्यालय बनाने का भी वादा किया है.
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक मिजोरम में विधानसभा चुनाव 7 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में होगा. मध्य प्रदेश में मतदान 17 नवंबर को होगा. राजस्थान में 23 नवंबर और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को होगा. सभी पांचों राज्यों में मतगणना 3 दिसंबर को होगी. चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गई हैं.
ICC विश्व कप 2023: अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड को 66 रनों से हराया
Advertisement