पश्चिम बंगाल पंचायत के दौरान हुई हिंसा का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. कल बंगाल भाजपा अध्यक्ष ने अमित शाह से मुलाकात कर राज्य की स्थिति का विवरण दिया था. चुनाव में तृणमूल कांग्रेस अपना दबदबा कायम रखने में कामयाब रही है. भाजपा ने हिंसा की जांच के लिए फैक्ट फाइंडिंग समिति को बंगाल भेजा है. इस मामले पर मतता के बाद अब TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी हमला बोला है.
Advertisement
Advertisement
यूपी में आपको एयरपोर्ट से बाहर निकलने नहीं दिया जाता
अभिषेक बनर्जी ने समिति के सदस्य रविशंकर प्रसाद पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि 6 महीने पहले बिहार में भाजपा का शासन था, तो क्या वह(रविशंकर प्रसाद) यह कहना चाह रहे हैं कि राज्य सरकार में रहने के बावजूद भाजपा इतने साल असफल रही. उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है, वह अपने कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि बंगाल में लोकतंत्र है. क्या फैक्ट फाइंडिंग समिति उत्तर प्रदेश जा सकती है? क्या उन्हें अनुमति दी जाएगी? उन्हें हवाईअड्डा छोड़ने तक की अनुमति नहीं मिलेगी.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों को कलकत्ता हाई कोर्ट ने सुरक्षा दी है. इन्हें पता है कि ये जो चाहे वो बोल सकते हैं क्योंकि इन्हें कोर्ट से सुरक्षा मिली हुई है. सुकांता मजूमदार ने 7 दिन पहले बोला कि यहां भी एनकाउंटर होगा. किसी और पार्टी का नेता क्या ऐसा बोल सकता है? ऐसा बोलने पर क्या उसे सुरक्षा मिलेगी? लेकिन भाजपा के लोगों को सुरक्षा मिलेगी.
बनर्जी ने आगे दावा करते हुए कहा कि भाजपा जिस तरह संविधान का उल्लंघन कर एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है उसके खिलाफ हमारी लड़ाई है. लोग बोलते हैं कि यह लड़ाई मोदी के खिलाफ है, लेकिन यह लड़ाई मोदी के खिलाफ नहीं उनकी विचारधारा के खिलाफ है.
ममता भी साध चुकी हैं निशाना
इससे पहले हिंसा की जांच करने पहुंची भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी पर सीएम ममता ने निशाना साधते हुए कहा था कि 2 महीने से मणिपुर जल रहा है अब फैक्ट फाइंडिंग कमेटी कहां है? जब असम NRC को लेकर जल रहा था ये टीम कहां थी? यह फैक्ट फाइंडिंग कमेटी कहां होती है जब उत्तर प्रदेश में 67% सीटों पर मतदान नहीं होते हैं? रेसलर अपने ऊपर हुए अत्याचार को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे तब कहां थी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी? यहां(पश्चिम बंगाल में) 2 साल के अंदर इतनी टीमों और आयोगों ने बंगाल का दौरा किया, करीब 154 टीमें बंगाल का दौरा कर चुकी हैं. यह BJP प्रोटेक्शन कमिटी है न कि फैक्ट फाइंडिंग कमेटी.
NDA में चिराग की एंट्री पक्की! जेपी नड्डा ने भेजा बैठक का न्योता, 18 जुलाई को बुलाई गई बैठक
Advertisement