दिल्ली: ओडिशा के बालासोर में हुए भयानक ट्रेन हादसे में अब तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है और 1100 से ज्यादा लोग घायल हैं. इस हादसे को लेकर लगातार सियासी बयान भी जारी है. ममता बनर्जी के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने भी भयानक ट्रेन हादसे पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में सवाल किया कि रेलवे में पिछले 9 साल से 3 लाख पदों पर भर्ती क्यों नहीं हुई?
Advertisement
Advertisement
चार पेज के पत्र में कांग्रेस अध्यक्ष ने खड़े किए कई सवाल
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने चार पेज के पत्र में कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लगातार त्रुटिपूर्ण और जल्दबाजी में लिए जा रहे निर्णयों के कारण रेल यात्रा असुरक्षित हो गई है. इससे ट्रेन से सफर करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
रेल मंत्री अपनी गलती मानने को तैयार नहीं: खड़गे
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर भी निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा कि इतना भीषण हादसा हो चुका है और रेल मंत्री अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने पूछा कि फिर सीबीआई जांच के आदेश क्यों दिए गए. सीबीआई के आने का मतलब सिर्फ इतना है कि यहां कोई अपराध हुआ है.
इसे आधुनिक, उन्नत और प्रभावी बनाने की बजाय सौतेली मां की तरह व्यवहार किया जा रहा है
सीबीआई या कोई अन्य कानूनी एजेंसी तकनीकी, संगठनात्मक या राजनीतिक समस्या का समाधान नहीं कर सकती है. रेलवे सुरक्षा में तकनीकी विशेषज्ञों, सिग्नलिंग और रखरखाव की कमी का भी सामना करना पड़ रहा है. बालासोर ट्रेन हादसे को इतिहास की सबसे भीषण त्रासदी करार देते हुए खड़गे ने कहा कि रेलवे को और आधुनिक, उन्नत और कुशल बनाने के बजाय उसके साथ सौतेली मां जैसा व्यवहार किया जा रहा है.
निर्माणाधीन पुल गिरने पर आई सीएम नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?
Advertisement