पांच राज्यों में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है, उससे पहले राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार उनकी अध्यक्षता में आज से हैदराबाद में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की दो दिवसीय बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में तेलंगाना समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर चर्चा होगी और इसके लिए रणनीति भी बनाई जाएगी.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस हैदराबाद में पार्टी विजय रैली भी निकालेगी
इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी कल हैदराबाद में पार्टी विजय रैली भी निकालेगी और तेलंगाना के लिए पांच गारंटी की भी घोषणा की जाएगी. गौरतलब है कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने पिछले महीने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की नई टीम की घोषणा की थी. आज से शुरू हुई इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हिस्सा लेंगे. वहीं, दो दिवसीय बैठक में देशभर से कांग्रेस नेता जुटने लगे हैं.
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
इस दो दिवसीय बैठक में चुनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी, हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में लोकसभा चुनाव और महागठबंधन I.N.D.I.A पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा महंगाई, बेरोजगारी, मणिपुर में हिंसा और जम्मू-कश्मीर के हालात जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति पर भी चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है.
कांग्रेस नेताओं ने बैठक में हिस्सा लेने से पहले क्या कहा?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक में हिस्सा लेने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ये पहली बार है कि मैं अध्यक्ष बनने के बाद हम कार्य समिति(CWC) की बैठक कर रहे हैं. हमारी पार्टी के संगठन बारे में इसमें ज्यादा बात होगी. आने वाले चुनाव को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी…गठबंधन के बारे में बाद में जब हम गठबंधन के साथियों के साथ बैठेंगे तब चीजें तय हो जाएंगी.
इसके अलावा कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि हम यहां आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे. चाहे राजस्थान हो, मध्य प्रदेश हो, छत्तीसगढ़ हो, तेलंगाना हो या मिजोरम, लोग इस (केंद्र) सरकार से तंग आ चुके हैं… एक बड़े बदलाव की जरूरत है और उस बदलाव की शुरूआत हैदराबाद, तेलंगाना से होगी.
कांग्रेस कार्य समिति की बैठक को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि मुझे लगता है कि अनिवार्य रूप से प्रमुख विषयों में से एक देश में वर्तमान राजनीतिक स्थिति, चुनाव संभावनाएं और INDIA गठबंधन की बैठकों में हमारा प्रतिनिधित्व कर रही समिति को यह जानकारी देना है कि वहां क्या हो रहा है… हमें उम्मीद है कि चुनाव सामान्य समय पर होंगे जिसमें 6 से 9 महीने का समय है. लेकिन यह भी संभव है कि सरकार चुनाव पहले करा सकती है जैसा कि हम सुन रहे हैं. हमें जल्द से जल्द तैयार होने की जरूरत है.
बैठक में हिस्सा लेने के लिए हैदराबाद पहुंचे कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस कार्य समिति को लेकर कहा कि यह हमारी पुरानी ज़मीन है, इस ज़मीन से कांग्रेस को हमेशा शक्ति मिली है. आज हम वहां वापस पहुंचे हैं और उसे नमस्कार करतें हैं. बैठक के बाद निष्कर्ष सामने आएगा.
Advertisement