मुंबई: शिवसेना (उद्धव) ग्रुप ने शुक्रवार को केंद्र की मोदी सरकार पर एक बार फिर से हमला बोला है. शिवसेना (यूबीटी) ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सूर्य पर मिशन भेज सकती है, लेकिन सरकार को पहले देश में प्याज के मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए नहीं तो सरकार का 2024 लोकसभा चुनाव मिशन फेल हो जाएगा. शिवसेना (यूबीटी) ने प्याज पर 40 फीसदी निर्यात शुल्क लगाने के सरकार के फैसले की आलोचना की है.
Advertisement
Advertisement
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर 40 फीसदी निर्यात शुल्क लगाने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले का किसान विरोध कर रहे हैं. महाराष्ट्र के नासिक, अहमदनगर और पुणे जिलों में प्याज की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. केंद्र सरकार द्वारा प्याज पर निर्यात शुल्क लगाए जाने के मुद्दे पर राज्य की सियासत गरमा गई है.
शिवसेना ने केंद्र पर कसा तंज
शिवसेना के मुखपत्र के संपादकीय में लिखा गया है, ‘देश के लोगों को चंद्र मिशन, सूर्य मिशन और शुक्र मिशन जैसे नए मिशनों में व्यस्त रखा जा रहा है. सूर्य मिशन आदि तो सब ठीक है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है देश में प्याज की समस्या का समाधान करना. सूर्य पर मिशन भेजने से पहले आपको प्याज की समस्या का समाधान करना होगा अन्यथा आपका मिशन 2024 बाधित हो जाएगा और आपको पता भी नहीं चलेगा.
‘सरकार जोड़-तोड़ की राजनीति में जुटी’
इससे पहले 7 जुलाई को भी सामना में केंद्र पर निशाना साधा गया था, सामना में केंद्र की मोदी सरकार पर महाराष्ट्र की राजनीति में अराजकता से लेकर मणिपुर हिंसा और महंगाई तक पर हमला बोला गया था. संपादकीय में कहा गया था कि सब्जियों की कीमतें ‘ट्रिपल सेंचुरी’ को छू रही हैं. टमाटर के दाम बढ़ गए हैं. जनता गुस्से से लाल है. मणिपुर जल रहा है लेकिन मोदी सरकार हमेशा की तरह शांत और उदासीन है. वह अपने 9 साल के कार्यकाल का जश्न मना रही है, जोड़-तोड़ की राजनीति में व्यस्त है. लेकिन क्या यह सरकार महंगाई की आग और उसमें जल रही जनता की दुर्दशा को जानती है?
Advertisement