तमिलनाडु के खेल मंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. इस बार उन्होंने कें बीजेपी की तुलना ‘जहरीले सांप’ से की है. हिंदू धर्म और सनातन पर विवादित बयान देने वाले उदयनिधि के इस बयान पर भी हंगामा मच सकता है. सनातन धर्म पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के बयान पर बीजेपी पहले से ही हमलावर है.
Advertisement
Advertisement
उदयनिधि डीएमके विधायक सभा राजेंद्रन की पारिवारिक शादी में शामिल होने के लिए कुड्डालोर जिले के नेवेली पहुंचे थे. वहां लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने न सिर्फ बीजेपी पर हमला बोला बल्कि उसकी सहयोगी पार्टी एआईडीएमके पर भी जमकर निशाना साधा. उदयनिधि ने एआईडीएमके की तुलना कूड़े के ढेर से की जो सांपों के आश्रय देने का काम करता है. उन्होंने कहा कि राज्य से इस कचरे को भी साफ करना होगा.
उदयनिधि ने क्या कहा?
तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि ने आगे कहा कि यह सांप कूड़े से निकलकर हमारे घर में घुस जाता है. यदि हमें सांपों को खत्म करना है, तो हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी जगह पर कचरा न रहे. इसलिए लोगों को 2024 में तमिलनाडु से बीजेपी और एआईडीएमके को बाहर करने के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि 2021 के विधानसभा चुनाव में हमने गुलामों की पैकिंग करा दी थी. अब हमें 2024 के लोकसभा चुनाव में उनके मालिकों को घर भेजना होगा.
तस्वीर शेयर कर बीजेपी पर हमला बोला
सनातन धर्म पर अपने बयान पर बीजेपी के हमलों का जवाब उदयनिधि ने एक तस्वीर के जरिए दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मच्छर भगाने वाली कॉइल की तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर उनके उस बयान की ओर इशारा करती है जिसमें उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से की थी. उनके इसी बयान पर बीजेपी नेता लगातार उनके खिलाफ हमलावर हैं.
उदयनिधि स्टालिन ने दिया था विवादित बयान
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और डीएमके सरकार में युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने इससे पहले सनातन धर्म की तुलना डेंगू मलेरिया और कोरोना जैसी बीमारी से की थी. उन्होंने कहा था कि कुछ चीजे ऐसी होती हैं, जिनमें सुधार नहीं बल्कि उन्हें जड़ से खत्म करना चाहिए सनातन धर्म भी इन्हीं में से एक है.
सऊदी क्राउन प्रिंस के साथ द्विपक्षीय वार्ता, पीएम मोदी बोले- विकास के लिए मिलकर काम करेंगे
Advertisement