बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बिहार में सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. जदयू और राजद नेता लगातार धीरेंद्र शास्त्री पर हमलावर हैं. इन सबके बीच धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधने वाले नेताओं को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने अजीबोगरीब बयान दिया है.
Advertisement
Advertisement
सांसद अश्विनी चौबे ने बिहार के बक्सर के दौरे के दौरान कहा कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का अपमान करने वाले लोग कुत्ते की तरह हैं. बक्सर यात्रा के दौरान उनसे धीरेंद्र शास्त्री के बारे में एक सवाल पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा कि बाबा का अपमान करने वाले लोग कुत्तों की तरह हैं.
‘हाथी चलता है तो कुत्ते भौंकते हैं…’
धीरेंद्र शास्त्री को हाथी बताते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि उनका अपमान करने वाले कुत्ते की तरह हैं जो चलते हाथी पर भौंकते हैं. उन्होंने कहा कि बाबा पर भौंकने वाले भौंकते रहें, बाबा पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि बिहार में युवा संत का अपमान किया गया है. उनके पोस्टर फाड़े गए और पोस्टरों पर काली स्याही पोत दी गई. बिहार के भक्त बदला लेंगे और ऐसे लोगों को समुद्र में फेंक देंगे.
चार्टर्ड प्लेन से लौटने पर उठे सवाल
गौरतलब है कि बीते दिनों बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री हनुमान की कथा सुनाने बिहार आए थे. उसके बाद वह चार्टर्ड विमान से मध्य प्रदेश लौट गए थे. जदयू और राजद नेताओं ने इस पर सवाल उठाते हुए कई बयान दिए है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि भाजपा साधु-संतों के नाम पर राजनीति कर रही है. भारत सरकार को जांच करनी चाहिए कि एयरपोर्ट पर इतनी भीड़ कैसे जमा हो गई. इतना ही नहीं उनका चार्टर्ड विमान से सफर करने का मामला भी नेताओं को हजम नहीं हो रहा है.
सुप्रीम कोर्ट को मिले 2 नए जज, केवी विश्वनाथन और प्रशांत मिश्रा ने ली शपथ
Advertisement