दिल्ली: मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष लगातार संसद के दोनों सदनों में हंगामा कर रहा है. इसके चलते आज भी दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हो गई. आज सुबह कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. जब राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
Advertisement
Advertisement
मणिपुर मुद्दे पर हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. विपक्षी सांसद मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग पर अड़े हुए हैं. साथ ही सरकार ने कहा है कि वह मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. सरकार का यह भी आरोप है कि विपक्ष सदन में चर्चा से भाग रहा है.
तेज हुई सियासी बयानबाजी
राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्यसभा के सभापति ने मणिपुर की चर्चा के लिए अनुमति दे दी थी. हम विपक्ष से पिछले 10 दिनों से चर्चा करने का अनुरोध कर रहे हैं. जिस प्रकार विपक्षी दलों का व्यवहार रहा उससे हम चिंतित हैं. आज भी सदन के अंदर विपक्षी दलों से (चर्चा के लिए) अनुरोध किया है. विपक्ष की सोच में कुछ खोट है. हमने चर्चा आज 2 बजे करने के लिए कहा है. अधिकांश सदस्य आज चर्चा चाहते हैं.
विपक्ष पीएम मोदी के बयान पर अड़ा
टीएमसी सांसद डेरेक ओब्रायन के मुताबिक मणिपुर बहुत गंभीर मुद्दा है, प्रधानमंत्री क्यों नहीं आ सकते? हम सभी मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार हैं. हम मणिपुर मुद्दे पर इमरजेंसी रूल के तहत चर्चा चाहते हैं.
वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व सभी सत्तारूढ़ पार्टी के सांसदों को वहां (मणिपुर) के हालात का जायज़ा लेने के लिए जाना चाहिए. हम बिहार और पश्चिम बंगाल पर भी चर्चा करने के लिए तैयार हैं. सरकार को जल्द से जल्द अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करानी चाहिए. हमें अन्य मुद्दों पर चर्चा करने पर कोई दिक्कत नहीं है लेकिन उन्हें पहले अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करानी चाहिए.
कल से बदल जाएंगे आर्थिक जगत से जुड़े अहम नियम, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर?
Advertisement