दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देहरादून से दिल्ली के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली और देहरादून के बीच ये चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश की राजधानी को और तेज गति से जोड़ेगी. इस ट्रेन से दिल्ली और देहरादून के बीच रेल सफर में अब समय काफी कम हो जाएगा. ट्रेन में जो सुविधाएं हैं वो इस सफर को आनंद दायक बनाने वाली है.
Advertisement
Advertisement
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि अभी कुछ घंटे पहले ही मैं तीन देशों की यात्रा करके आया हूं आज पूरा विश्व भारत को उम्मीदों से देख रहा है. हमने जिस तरह अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है, जिस तरह हम गरीबी से लड़ रहे हैं उसने पूरी दुनिया का विश्वास जगा दिया है. उत्तराखंड आज जिस तरह से कानून-व्यवस्था को सर्वोपरि रखते हुए विकास के अभियान को आगे बढ़ा रहा है वो बहुत सराहनीय है.
इस मौके पर पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले लंबे समय तक जिन दलों की सरकारें रहीं उन्होंने देश की इस जरूरत को कभी समझा ही नहीं. उन दलों का ध्यान घोटालों पर था, भ्रष्टाचार पर था, परिवारवाद के अंदर ही वो सिमटे हुए थे. इन लोगों ने बड़े-बड़े दावे किए थे, आज कई साल बीत गए, हाई-स्पीड ट्रेन तो छोड़िए यह लोग रेल नेटवर्क से मानवरहित फाटक तक हटा नहीं पाए थे.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि मेरा विश्वास है कि ये देवभूमि आने वाले समय में पूरे विश्व की आध्यात्मिक चेतना के आकर्षण का केंद्र बनेगी. हमें इस सामर्थ्य के अनुरूप भी उत्तराखंड का विकास करना होगा. 2014 से पहले के 5 सालों में उत्तराखंड के लिए औसतन 200 करोड़ रुपए से भी कम रेल बजट मिलता था इस वर्ष उत्तराखंड का रेल बजट 5000 करोड़ रुपए है.
PM मोदी क्यों कर रहे उद्घाटन? संसद भवन का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा
Advertisement