पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव 8 जुलाई को होंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक चुनाव एक ही चरण में होगा. पंचायत चुनाव के लिए नामांकन 9 जून से शुरू हो चुकी है. राज्य के 22 जिलों के 3 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं. लेकिन चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा से मुलाकात की.
Advertisement
Advertisement
मुलाकात के बाद शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 20 हजार सीटों पर निर्विरोध जीतने के लिए ममता बनर्जी और राजीव सिन्हा ने साजिश की है. उन्होंने सेंट्रल फोर्स के लिए मना कर दिया, उन्होंने कहा कि बंगाल में कोई संवेदनशील बूथ नहीं है. इसके अलावा अधिकारी ने आयोग पर भाजपा के उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल न करने देने का भी आरोप लगाया है.
पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ममता बनर्जी का जंगलराज खत्म होना चाहिए. भाजपा पार्टी के उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने नहीं दिया जा रहा है. बशीरहाट, कैनिंग, इंडस और अन्य जगहों पर नामांकन दाखिल करने नहीं दिया जा रहा है. 20 हजार सीटों पर निर्विरोध चुनाव जीतने की साजिश चल रही है और इसमें राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा और बंगाल की पुलिस ममता बनर्जी के साथ मिली हुई है.
इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बहुत ऐसे ब्लॉक हैं जहां लोग नामांकन नहीं कर पा रहे हैं और बम-बंदूक की राजनीति चल रही है. चुनाव आयोग का काम करने का कोई तरीका सही नहीं है, वे पुलिस के भरोसे बैठे हैं. उन्होंने अब तक सेंट्रल फोर्स की मांग नहीं की है…सत्ताधारी दल चुनाव आयोग को चला रही है.
Advertisement