पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव 8 जुलाई को होंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक चुनाव एक ही चरण में होगा. पंचायत चुनाव के लिए नामांकन 9 जून से शुरू हो चुके हैं. राज्य के 22 जिलों के 3 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं. लेकिन चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस सांसद और पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के मुताबिक पंचायत चुनाव कब होगा कब नहीं यह सरकार को पता होता है लेकिन यहां तो सरकार से पहले खोका बाबू (अभिषेक बनर्जी) को पता था कि चुनाव कब होंगे? न तो ये बंगाल में किसी संवैधानिक पद पर हैं न किसी प्रशासनिक पद पर हैं फिर इन्हें कैसे पता था कि पंचायत चुनाव कब होंगे.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारा प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग जाएगा और हम समय सीमा बढ़ाने की मांग करेंगे जिससे लोग अपना नामांकन दाखिल कर पाएं. हम भी चाहते हैं कि पंचायत चुनाव हो, यहां जिस तरह से पंचायत चुनाव का ऐलान हुआ उससे सरकार का असल उद्देश्य समझ आ गया है. उनका उद्देश्य विरोधी दल को बिल्कुल समय न देकर पहले राउंड में ही उन्हें हराना है.
कब हैं पंचायत चुनाव?
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव 8 जुलाई को होंगे. चुनाव के लिए मतदान एक ही चरण में होगा. इसके लिए नाकांकन प्रक्रिया 9 जून यानी कल से शुरू हो चुकी है. इस चुनाव में बंगाल के 5,67,21,234 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 जून होगी. जबकि मतगणना 11 जुलाई को होगी.
Advertisement