लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए यूपी में कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर अजय राय पर दांव लगाया है. अजय राय के यूपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से पार्टी एक्शन मोड में है और कांग्रेस वोट बैंक को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या कांग्रेस वरुण गांधी के नाम पर विचार कर रही है? क्या अजय राय वरुण गांधी को भी कांग्रेस में लाने की कोशिश करेंगे. इन सभी सवालों पर खुलकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने जवाब दिया है. जिसकी वजह से यूपी का सियासी पारा गरम हो गया है.
Advertisement
Advertisement
पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी अपने बगावती तेवरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वह अक्सर पार्टी लाइन से हटकर बयान देते रहते हैं और बीजेपी पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते है. पिछले कुछ दिनों से वह फिर से बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कभी पार्टी के स्टार प्रचारक रहे वरुण गांधी अब बड़े नेताओं के साथ मंच पर भी नजर नहीं आते है. इस बात को लेकर यह भी चर्चा है कि इस बार वरुण गांधी का टिकट कट सकता है.
वरुण गांधी पर क्या बोले अजय राय?
वरुण गांधी को कांग्रेस में शामिल करने के सवाल पर अजय राय ने कहा कि यह मां-बेटे के बीच का मामला है. मुझे लगता है कि वरुण गांधी बीजेपी में रहकर अपना स्तर कमजोर कर रहे हैं. वह एक सांसद के रूप में काम कर रहे हैं, उनको यह जरूर सोचना चाहिए कि उनको क्या करना है. वहीं, उन्हें कांग्रेस में शामिल करने के सवाल पर अजय राय ने कहा कि इस मामले पर पार्टी नेतृत्व फैसला करेगा. पार्टी जो भी निर्णय लेगी हम उसे स्वीकार करेंगे.
इससे पहले भी कांग्रेस में शामिल होने की हो चुकी है चर्चा
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब वरुण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों ने जोर पकड़ा है. इससे पहले भी 2022 में ऐसी खबरें आई थीं कि वरुण गांधी प्रियंका गांधी के संपर्क में हैं और वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, राहुल गांधी के बयान के बाद सभी अटकलों पर विराम लग गया जब उन्होंने साफ कहा कि वरुण गांधी ने आरएसएस की विचारधारा अपना ली है. मैं उनसे मिल सकता हूं, उन्हें गले लगा सकता हूं लेकिन उनकी विचारधारा को नहीं अपना सकता. उनकी और मेरी विचारधारा अलग-अलग हैं.
संसद की स्थायी समितियों का पुनर्गठन, जानिए पी चिदंबरम को किस पैनल की जिम्मेदारी दी गई?
Advertisement