दिल्ली: आज जब लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा होने जा रही है तो कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी इस बिल पर सदन को संबोधित करेंगी. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कल लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पेश किया. इस बिल में महिलाओं के लिए विधानसभा-लोकसभा में 33 फीसदी आरक्षण की मांग की गई है. इससे पहले केंद्रीय कैबिनेट ने सोमवार को महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दे दी थी.
Advertisement
Advertisement
संसद कल नई बिल्डिंग में शिफ्ट हो गई
संसद कल नये भवन में शिफ्ट हो गयी और नये संसद भवन में पहला सत्र चल रहा है जिसके पहले दिन ही हंगामा हो गया था. महिला आरक्षण बिल कल लोकसभा में पेश किया गया. इस बिल को नारी शक्ति वंदन कानून नाम दिया गया है. इस बिल पर हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. इस बिल पर आज लोकसभा में बहस होगी, जिसमें कांग्रेस की ओर से सोनिया गांधी सदन को संबोधित करेंगी. विशेष सत्र का आज तीसरा दिन है, ऐसे में सदन में आज भी हंगामा होने की संभावना है.
महिला आरक्षण बिल पर चर्चा का हिस्सा होने के सवाल पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हां, सोनिया गांधी जी हिस्सा लेंगी और हमारी पार्टी की तरफ से सोनिया गांधी जी चर्चा शुरू करेंगी, यह अभी तय हुआ है.
सियासी बयानबाजी जारी
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बिल को लेकर कहा कि पहले ही राज्यसभा में 2010 में हमने (महिला आरक्षण बिल) पास किया है, लोकसभा में किसी कारण बिल पास नहीं हुआ था. यह कोई नया विधेयक नहीं है… मेरा अंदाज़ा है कि ये लोग चुनाव की दृष्टि से ऐसा बोल रहे हैं, लेकिन इन्होंने कहा है जनगणना, परिसीमन होने के बाद सभी चीज़ों को ध्यान में रखते हुए इसे लागू किया जाएगा इसमें समय लगेगा, जो विधेयक राज्यसभा में पास हुआ था ये उसे आगे बढ़ा सकते थे लेकिन इनकी मंशा कुछ और है. हम महिला आरक्षण बिल के पक्ष में हैं लेकिन जो कमियां हैं उन्हें दुरुस्त करना चाहिए.
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने कहा कि यह क्रेडिट(महिला आरक्षण बिल पर) या श्रेय वाद की लड़ाई बंद होनी चाहिए. कल प्रधानमंत्री पुराने संसद भवन से पैदल चलकर नए संसद भवन में आए. इस देश की शुरूआत पैदल चलकर हो गई थी, गांधी जी पैदल चले, स्वतंत्रता संग्राम के कई नेता पैदल चले. राजीव गांधी पैदल चले, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा पैदल चल कर की, मैंने कल पहली बार प्रधानमंत्री को पैदल चलते देखा लेकिन इस प्रवास और प्रयास में कई चीज़े पुराने लोगों ने कर ली है. जिसमें महिला विधेयक, ISRO और बहुत कुछ है. ये देश का कार्य है, सरकार आपकी है आने वाले दिनों में किसी और की होगी. अगर आप महिलाओं की बात करते हैं तो श्रेय वाद की बात क्यों करते हैं?
अगले 24 घंटों में उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र में भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Advertisement