दिल्ली: संसद के विशेष सत्र के दौरान महिला आरक्षण विधेयक राज्यसभा में सर्वसम्मति से पारित हो गया है. सभी पार्टियों ने इस बिल का समर्थन किया है. बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े और विरोध में कोई वोट नहीं पड़ा. बुधवार को लंबी बहस के बाद यह बिल लोकसभा में भी पास हो गया था. लोकसभा और राज्यसभा में बिल पास होने के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है.
Advertisement
Advertisement
लोकसभा में इस बिल के पक्ष में 454 और विपक्ष में 2 वोट पड़े थे. विधेयक में लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है. लेकिन इस बिल को लागू होने में अभी काफी समय लगेगा. केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राज्यसभा में बिल पेश करते हुए कहा कि मैं आज जो संविधान संशोधन विधेयक लेकर आया हूं, उसके माध्यम से अनुच्छेद 330, अनुच्छेद 332 और अनुच्छेद 334 में एक खंड जोड़ा जाएगा. जिसके माध्यम से लोकसभा और देश की सभी राज्य विधानसभाओं में 1/3 सीटें आरक्षित की जाएंगी, यह एक बड़ा कदम है.
पीएम मोदी ने जताया आभार
राज्यसभा में बिल पर वोटिंग से पहले पीएम मोदी ने कहा कि यह बिल देश की जनता में नया विश्वास पैदा करेगा. महिला सशक्तिकरण में सभी सदस्यों एवं राजनीतिक दलों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. ऐसा नहीं है कि इस बिल के पारित होने से नारी शक्ति को विशेष सम्मान मिल रहा है, बल्कि इस बिल के प्रति देश के सभी राजनीतिक दलों की सकारात्मक सोच हमारे देश की नारी शक्ति को नई ऊर्जा दे रही है. इसलिए मैं सभी सदस्यों को धन्यवाद देता हूं.
जेपी नड्डा ने क्या कहा?
राज्यसभा में बिल पास होने के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि नए संसद भवन की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी. आज, एक राष्ट्र के रूप में, हमने महिला सशक्तिकरण के एक नए युग में प्रवेश किया है. संसद के दोनों सदनों द्वारा ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ के पारित होने के साथ, हम अपनी महिलाओं को लंबे समय से लंबित अधिकार प्रदान करने की दिशा में आगे बढ़े हैं. हमारी नारी शक्ति ने पहले ही जीवन के सभी क्षेत्रों में अपनी योग्यता साबित कर दी है, और अब यह जरूरी है कि वे कानून बनाने की प्रक्रियाओं में भी बढ़-चढ़कर भाग लें और अमृत काल में हमारे देश के विकास में योगदान दें. यह विधेयक न केवल विधायिका में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाएगा बल्कि हमारी सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर भारत को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करेगा. महिलाओं को सशक्त बनाने के उनके निरंतर प्रयासों के लिए मैं पीएम मोदी को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं.
गुजरात को जल्द मिलेगी तीसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात, सौराष्ट्रवासी लंबे समय से कर रहे थे मांग
Advertisement