अहमदाबाद: कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में महिला सेवा दल की अध्यक्ष प्रगति अहीर को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है. प्रगति अहीर ने कांग्रेस से निलंबन को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पत्र लिखकर उन्होंने अपनी पीड़ा बयां की है और इंसाफ की मांग की है.
Advertisement
Advertisement
महिला सेवा दल की अध्यक्ष प्रगति अहीर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे पत्र में कहा है कि मैं कांग्रेस पार्टी के प्रति पूरी तरह से वफादार रही हूं, इसलिए कांग्रेस पार्टी को मेरे साथ न्याय करना चाहिए. मुझे अपमानित किया गया है, मैं अब भी कांग्रेस पार्टी की एक ईमानदार और निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में डटकर खड़ी हूं. प्रगति अहीर ने आगे कहा कि उनको जिन आरोपों की वजह से निलंबित किया गया है उसकी जांच की जाए, अगर मेरे खिलाफ कोई सबूत मिलता है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगी.
पत्र में प्रगति अहीर ने लिखा है कि, मुझे बताया गया है कि गलती हुई है, सत्यशोधक समिति के अध्यक्ष को भी इस मामले की जानकारी नहीं है, पार्टी ने रहते हुए कई बार लाठी खाने की भी नौबत आई, मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष से न्याय करने का अनुरोध करती हूं. मुझे अपमानित किया जा रहा है. जिन आरोपों की वजह से निलंबित किया गया है उसकी जांच की जाए.
निलंबित कांग्रेस महिला नेता प्रगति अहीर ने एआईसीसी अध्यक्ष को लिखे पत्र में दावा किया है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में उन्होंने कोई पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल नहीं थी. पार्टी की ओर से निलंबन से पहले कोई नोटिस नहीं मिला. पत्र में जिक्र है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के लिए ईमानदारी से काम किया है. इतना ही नहीं टीवी चैनल के डिबेट में कांग्रेस का पुरजोर समर्थन करने का भी दावा किया है. प्रगति अहीर ने पत्र की कॉपी राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, रघु शर्मा, जगदीश ठाकोर और अमित चावड़ा को भी भेजा है.
CR पाटिल और गृह मंत्री हर्ष संघवी सहित भाजपा नेताओं ने किया ध्वजारोहण
Advertisement