नई दिल्ली: बीजेपी नेता और सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के विवादित बयान पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर का बयान नफरती भाषण का स्पष्ट उदाहरण है. जयराम रमेश ने पुलिस से प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
Advertisement
Advertisement
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘हमारे साथियों ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ बेंगलुरु में हेट स्पीच देने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अगर पुलिस इसे नजरअंदाज करती है, तो हम मामले को अदालत में ले जाएंगे.”
‘लव जिहादियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दें’
बीते दिनों भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कर्नाटक में हिंदू जागरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि लव जिहाद में शामिल लोगों को उनकी भाषा में जवाब देना चाहिए. अपनी बेटियों की रक्षा करें, उन्हें सही मूल्य सिखाएं. साथ ही शिवमोगना हर्ष सहित हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्या की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होंने लोगों से आत्मरक्षा के लिए घर में धारदार चाकू रखने को भी कहते हुए नजर आईं.
‘घर में रखो बंदूक’
ठाकुर ने कहा, “अपने घर में हथियार रखो कुछ नहीं तो कम से कम सब्जियों को काटने के लिए इस्तेमाल होने वाले चाकुओं की धार तेज रखें. पता नहीं कब ऐसी स्थिति आ जाए. सभी को आत्मरक्षा का अधिकार है. अगर कोई हमारे घर में घुसकर हम पर हमला करता है तो मुंहतोड़ जवाब देना हमारा अधिकार है.
कोरोना को लेकर एक्शन में गुजरात सरकार, कैबिनेट बैठक में तैयारियों की समीक्षा
Advertisement