लखनऊ: बीते माह मारे गए उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद की पत्नी पर अब पुलिस ने शिकंजा कंसना शुरू कर दिया है. शाइस्ता परवीन को प्रयागराज पुलिस ने माफिया घोषित किया है. प्रयागराज पुलिस ने एफआईआर में शाइस्ता को माफिया बताया गया है. पुलिस लगातार शाइस्ता की तलाश कर रही है. शाइस्ता उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है. यूपी पुलिस शाइस्ता की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है लेकिन अभी तक वह पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
Advertisement
Advertisement
उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक और उसके छोटे भाई अशरफ की 15 अप्रैल को प्रयागराज के एक सरकारी अस्पताल के गेट के सामने तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अतीक-अशरफ की हत्या उस वक्त की गई जब पुलिस दोनों को मेडिकल जांच के लिए ले जा रही थी. इससे पहले पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद और शूटर गुलाम को 13 अप्रैल को झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया था.
प्रयागराज पुलिस ने अब ऐसे ही एक शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और एक अन्य आरोपी साबिर को कथित पनाह देने के आरोप में स्थानीय अतिन जाफर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दोनों उमेश पाल और उसके दो गनर की हत्या के मामले में वांछित हैं. 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. राजू पाल हत्याकांड में उमेश पाल मुख्य गवाह था.
पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी के दौरान मोहम्मद अतिन जाफर को हिरासत में लिया था. लेकिन पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया है, पुलिस ने कहा कि जाफर ने अतीक की हत्या के एक दिन बाद 15 अप्रैल को खुल्दाबाद इलाके में अपने आवास पर शाइस्ता और साबिर को कथित तौर पर आश्रय दिया था.
छत्तीसगढ़: 8 लाख के इनामी माओवादी कमांडर को पुलिस ने मार गिराया
Advertisement