राहुल गांधी की ब्रिटेन यात्रा पहले दिन से ही विवादों में घिरी हुई है. बीजेपी नेता भारत सरकार और आरएसएस के लिए उनके बयानों का विरोध कर रहे हैं. इस बीच लंदन में एक कार्यक्रम में एक महिला का राहुल गांधी से सवाल पूछने का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
Advertisement
Advertisement
महिला का नाम मालिनी मेहरा है, जो खुद को एक आरएसएस कार्यकर्ता की बेटी बताती है. इस वीडियो को खुद राहुल गांधी ने भी शेयर किया है. यह वीडियो लंदन में राहुल गांधी के कार्यक्रम का है.
महिला ने राहुल गांधी से कहा, “मैं अपने देश की स्थिति से बहुत दुखी हूं. मेरे पिता आरएसएस में थे और उन्हें इस पर गर्व था. लेकिन आज वे देश को नहीं पहचानते. भारत के जो लोग बाहर रहने लगे हैं वह अपने देश को क्या योगदान दे सकते हैं? “हम अपने लोकतंत्र को फिर से कैसे मजबूत बना सकते हैं?”
इसके जवाब में राहुल गांधी कहते हैं, आपने अपने पिता के आरएसएस में होने और आज हमारे देश को नहीं पहचानने के बारे में जो कुछ भी कहा, वह अपने आप में एक शक्तिशाली बात है. मेरे कहने से लोग सोच सकते हैं कि मैं पक्षपाती हूं, लेकिन जब आप इसे कहती हैं तो इसका प्रभाव काफी अलग होता है.
राहुल गांधी कहते हैं, मुझे लगता है, लोगों को वह मूल्य दिखाकर जिसके लिए आप खड़े हैं, वह मूल्य जो भारतीय है और जिसके लिए आप खड़े हैं. शेष विश्व को यह दिखाकर कि भारत को अपने मूल्यों की ओर लौटने की आवश्यकता है. आप अपने देश के लिए एक महान सेवा कर रहे हैं.
माणिक साहा लगातार दूसरी बार बने त्रिपुरा का सीएम, शपथ समारोह में पीएम मोदी सहित नेता रहे मौजूद
Advertisement