कर्नाटक: केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष एकजुट होने की कोशिश कर रहा है. इस बीच कांग्रेस ने 2024 चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के 34वें दिन की शुरूआत कर्नाटक के चित्रदुर्ग से की, इस बीच राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर एक बार फिर से राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर वार किया.
Advertisement
Advertisement
कर्नाटक के हिरियूर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि BJP के विधायक ने खुद कहा कि CM का पद 2500 करोड़ रुपया में खरीदा जा सकता है. नौकरियां कर्नाटक में बिक्री के लिए हैं. पुलिस सब इंस्पेक्टर की पोस्ट 80 लाख रुपया में बिकी, सहायक प्रोफेसर पद बेचे जाते हैं इतना ही नहीं इंजीनियरिंग पोस्ट बिकती हैं. सब कुछ जो ये लोग संभवतः बेच सकते हैं, वे बेचते हैं.
इसके अलावा राहुल गांधी सीएम बासवराज बोम्मई सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है. वे हर एक ट्रांजेक्शन पर 40% कमीशन लेते हैं.13,000 प्राइवेट स्कूलों ने 40% कमीशन दिया है. भाजपा विधायक खुद कह रहे हैं कि यह सबसे भ्रष्ट सरकार है.
इस मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर संघ और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा भाजपा-RSS द्वारा फैलाई जा रही नफरत, हिंसा से लड़ने के लिए है. यह भाजपा को संदेश है कि भारत का बंटवारा नहीं होगा, भारत एक होकर खड़ा रहेगा. इस यात्रा में वह संदेश साफ दिखाई दे रहा है. यात्रा में कोई हिंसा, नफरत नहीं है.
चुनाव आयोग ने जारी की मतदाता सूची: गुजरात में 4.90 करोड़ मतदाता, 11.62 लाख नए मतदाता जुड़े
Advertisement