कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का 100 दिन पूरा होने पर राजस्थान में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भारत-चीन सीमा विवाद का भी उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी सरकार गहरी नींद में सो रही है. जबकि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है. अब राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा नेताओं ने पलटवार किया है.
Advertisement
Advertisement
राहुल गांधी के बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पलटवार करते हुए कहा कि चीन के लिए अपने प्यार में राहुल गांधी ने सभी सीमाओं को पार कर दिया है. वीडियो साक्ष्य के बावजूद उनका कहना है कि भारतीय सैनिकों को चीनियों ने पीटा है. कोई भारत और भारतीय सेना से इतनी नफरत कैसे कर सकता है?
भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी के नाना जी सो रहे थे और सोते-सोते उन्होंने भारत का 37000 स्क्वायर किमी क्षेत्र गंवा दिया. उसके बाद राहुल गांधी को लगा कि चीन से मित्रता करनी चाहिए और अब मित्रता इतनी गहरी है कि चीन क्या करने वाला है ये उन्हें पता है.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन ने चीन से पैसा लिया यह एक भ्रष्टाचार है. जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस के शासन में हमारी जमीन किस तरह चीन के पास गई यह सभी जानते हैं. राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.
गुजरात में भी पठान फिल्म के बहिष्कार की उठी मांग, राजभा गढ़वी ने किया विरोध
Advertisement