बेंगलूरु: 224 सीटों वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी. उससे पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शिवमोगा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मौजूदा सरकार पर जमकर वार किया. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार को लेकर पीएम मोदी की खामोशी पर भी सवाल खड़ा किया.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक की सरकार ने पिछले 3 साल में क्या किया उसके बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक शब्द नहीं बोलते, तो मैं पीएम से पूछता हूं कि ये जो आपकी सरकार है… चोरी की सरकार, तीन साल ये सरकार ने चोरी की, लोकतंत्र को नष्ट करके चोरी की इसके भ्रष्टाचार के बारे में प्रधानमंत्री एक शब्द क्यों नहीं बोलते. अगर आप येदियुरप्पा, बोम्मई और कर्नाटक के गृह मंत्री का नाम लेने से डरते हो तो ये तो बता दो आपने कर्नाटक में भ्रष्टाचार के खिलाफ क्या किया.
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी जी कर्नाटक के गृह मंत्री का नाम कभी नहीं लेते हैं. इसके दो कारण हैं एक कारण ये है कि मोदी जी सिर्फ नरेंद्र मोदी की बात करते हैं जैसे कर्नाटक में चुनाव हो रहा है तो बाकि लोग कर्नाटक की जनता की, विकास, भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं लेकिन नरेंद्र मोदी जी कर्नाटक में आकर सिर्फ मोदी की बात कर रहे हैं.
राहुल गांधी ने कर्नाटक में भ्रष्टाचार को लेकर पीएम मोदी की खामोशी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि ये चुनाव नरेंद्र मोदी के बारे में नहीं है बल्कि ये चुनाव आपके भविष्य, युवाओं और माताओं-बहनों का है…ये कर्नाटक का चुनाव है इसमें सबसे जरूरी मुद्दे भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी है और पिछले 3 सालों में भ्रष्टाचार में बीजेपी ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है, हर काम में 40% भ्रष्टाचार किया है.
टेरर फंडिंग के खिलाफ NIA की सख्त कार्रवाई, जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में छापेमारी
Advertisement