त्रिपुरा के बाद एक और पूर्वोत्तर भारत के राज्य मेघालय में विधानसभा चुनाव होने वाला है. 60 सीटों के लिए 27 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इस बीच मेघालय के शिलांग में पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार के साथ ही साथ ममता बनर्जी पर भी जमकर वार किया.
Advertisement
Advertisement
रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैंने संसद में भाषण दिया था और PM से कुछ सीधे सवाल पूछे थे. मैंने PM से अडानी के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा, मैंने एक तस्वीर भी दिखाई जिसमें PM मोदी, अडानी के साथ उनके विमान में बैठे हैं. PM मोदी ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया. उन्होंने मुझसे एक प्रश्न पूछा और कहा कि मेरा नाम गांधी क्यों है, नेहरू क्यों नहीं? उन्होंने पूरी चर्चा को टाल दिया. आपने देखा कि PM मोदी जब भाषण देते हैं तो पूरे टीवी पर छा जाते हैं. लेकिन मेरा भाषण कहीं नजर नहीं आया और इसका कारण यह है कि इस देश की मीडिया को 2-3 बड़े उद्योगपतियों द्वारा नियंत्रित किया जाता है जिनके संबंध PM मोदी से हैं.
इसके अलावा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ममता बनर्जी की पार्टी TMC पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आप टीएमसी का इतिहास जानते हैं, आप बंगाल में होने वाली हिंसा को भी जानते हैं, वे गोवा आए और बड़ी रकम खर्च की क्योंकि उनका विचार बीजेपी की मदद करना था. मेघालय में टीएमसी का विचार यह सुनिश्चित करना है कि भाजपा सत्ता में आए.
पिछले चुनाव का सियासी समीकरण
पिछले मेघालय विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. लेकिन 2018 के चुनाव में कांग्रेस 21 सीटों पर जीत हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. लेकिन कांग्रेस को सत्ता से रोकने के लिए कोनराड संगमा ने बीजेपी, यूडीपी, पीडीएफ, एचपीपीडीपी और एक निर्दलीय के साथ मिलकर सरकार बनाई और वह राज्य के मुख्यमंत्री बन गए. लेकिन इस बार चुनाव से ठीक पहले भाजपा और एनपीपी का गठबंधन टूट चुका है और तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने दम पर चुनावी मैदान में उतरने का फैसला कर लिया है. जिसकी वजह से मेघालय का विधानसभा चुनाव पहले से काफी ज्यादा रोचक हो गया है.
यूपी के बजट को विपक्ष ने बताया दिशाहीन, अखिलेश से लेकर मायावती ने योगी सरकार पर कसा तंज
Advertisement