कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विनायक दामोदर सावरकर को लेकर किए गए बयान की वजह से सियासत तेज हो गई है. राहुल ने दावा किया कि सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी और जेल में रहने के दौरान उन्होंने माफीनामे पर हस्ताक्षर करके महात्मा गांधी और भारतीय नेताओं को धोखा दिया था. भाजपा नेता अब उनके इस बयान को लेकर गुजरात चुनावी प्रचार में जमकर पलटवार कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
कच्छ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वीर सावरकर का अपमान देश सहन नहीं करेगा. कांग्रेस ने केवल एक परिवार यानी नेहरू परिवार पर ध्यान केंद्रित किया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल रंगीन सपने दिखाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन देश और गुजरात जानता है कि PM मोदी कल्पवृक्ष हैं. अरविंद केजरीवाल बबूल के पेड़ हैं उनसे केवल कांटे मिलेंगे और राहुल गांधी खरपतवार हैं. इनसे विकास नहीं होगा.
वहीं कच्छ जिला के अंजार में एक एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने वीर सावरकर के लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है, उससे उनकी विचारधारा का पता चलता है. वह देश विरोधी हैं, हिन्दू विरोधी हैं. राहुल गांधी ने जो कहा है देश के लोग उसका बदला लेंगे.
असम CM हिमंत बिस्वा सरमा ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि जो ब्रिटिश हमारे ऊपर हुकूमत चलाया करते थे, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़कर भारत को आगे बढ़ा दिया है. इस रफ्तार से चलते रहे तो 2029 तक हम दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे.
गुजरात का विकास मतलब भारत का विकास, PM की वजह से राज्य दंगा मुक्त हुआ: अनुराग ठाकुर
Advertisement