राहुल गांधी की नेतृत्व में निकली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में पहुंच गई है. कल शाम दिल्ली के काल किला के मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर जमकर वार किया था. अब भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है.
Advertisement
Advertisement
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी प्यार फैलाने की बात कर रहे हैं लेकिन उनके साथ ऐसे लोग भी आ रहे हैं जो भारत को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अलग-अलग जगहों पर टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग उनके साथ चले. उनके साथ चलकर प्यार कैसे फैला सकते हैं?
वहीं भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि तथाकथित भारत जोड़ो यात्रा अपने उद्देश्य के लिए कितनी समर्पित है इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि ये चुनावों के लिए स्थगित नहीं हुई और संसद सत्र के लिए भी स्थगित नहीं हुई परन्तु जब क्रिसमस का पर्व आ रहा है तो उस समय स्थगित होती दिखाई दे रही है.
राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि जो देश का नामोनिशान मिटाने की सोचते हो वो भारत जोड़ने की बात कैसे कर सकते हैं. जिनकी यात्रा में नफरत का बीज बोने वाले हों वो मोहब्बत की दुकान खोलने की बात ही कैसे कर सकते हैं… राहुल गांधी को तो देश हित नहीं परिवार हित पहले है.
मथुरा के कृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मामले में सर्वे का कोर्ट ने दिया आदेश
Advertisement