दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ब्रिटेन की यात्रा से भारत लौट चुके हैं. वह सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए लोकसभा में पहुंचे, लेकिन उनके द्वारा दिए गए बयान को लेकर लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया जिसके चलते सदन की कार्यवाही को सोमवार तक स्थगित कर दी गई है. वहीं इस मामले को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर वार किया था. अब नड्डा के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं जेपी नड्डा के बयान की निंदा करता हूं. अगर राहुल गांधी को संसद में बोलने का मौका मिला तो वो सारी बातें जरूर बताएंगे इसलिए वो डर रहे हैं. वे उन्हें सदन में क्यों बोलने का मौका नहीं दे रहे हैं? वो खुद ही राष्ट्रविरोधी हैं और दूसरो को वो राष्ट्रविरोधी कह रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है और वो अडानी मामले, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को छुपाने के लिए वो ऐसी बातें कर रहे हैं. क्या राहुल गांधी कभी राष्ट्रविरोधी हो सकते हैं?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए आगे कहा कि लोकतंत्र के बारे में अगर कहीं भाषण होता है और कोई उस पर बात करे तो क्या वो राष्ट्रविरोधी होते हैं? खुद मोदी जी ने 6-7 देशों में जाकर भारत के नागरिकों का अपमान किया तो पहले उन्हें माफी मांगनी चाहिए.
भारतीय सेना के लिए 70 हजार करोड़ रुपये का हथियार खरीदे जाएंगे, रक्षा मंत्रालय ने दी मंजूरी
Advertisement