कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा होशियारपुर के टांडा से शुरू हुई, इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की भगवंत मान सरकार पर जमकर निशाना साधा, अब पंजाब सीएम ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि मुझे पंजाब के लोगों ने मुख्यमंत्री बनाया है. लेकिन आपने चुने हुए सीएम को बेइज्जत करके हटा दिया था.
Advertisement
Advertisement
पंजाब के होशियारपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पहले केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये जो महंगाई बढ़ती जा रही है इससे चोट किसान और मजदूर को लगती है, बेरोजगारी की चोट हिंदुस्तान के अरबपतियों के बच्चों को नहीं लगती बल्कि आम लोगों के बच्चों को लगती है इसलिए हमने बेरोजगारी, महंगाई और नफरत के खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इसके आलाव पंजाब सरकार पर भी निशाना साधा और सीएम मान को नसीहत देते हुए कहा कि पंजाब को पंजाब से ही चलाना चाहिए..पंजाब को दिल्ली से नहीं चलाना चाहिए. मैं पंजाब के CM भगवंत मान से कहना चाहता हूं कि आपको केजरीवाल जी के दबाव में नहीं आना चाहिए. आपको स्वतंत्र रूप से यहां पर काम करना चाहिए..किसी का रिमोट कंट्रोल नहीं बनाना चाहिए.
अब राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए सीएम मान ने कांग्रेस को आईना दिखाने की कोशिश की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “राहुल जी, पंजाब में आप उल्टा सीधा ना ही बोले तो अच्छा है… मुझे CM पंजाब की जनता ने बनाया है और चन्नी जी को राहुल गांधी ने..आपने 2 मिनट में चुने हुए CM कैप्टन साहब को दिल्ली से बेइज्जत करके हटा दिया था..यात्रा में पंजाब के अध्यक्ष को धक्के पड़ रहे हैं..आप बोलते अच्छे नहीं लगते..”
आखिरकार नींद से जगी गुजरात कांग्रेस, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और उपनेता के नाम का किया ऐलान
Advertisement