सूरत: बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दाखिल किया है. लंबे वक्त से केस चलने के बाद 23 मार्च को सूरत कोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुना सकती है. इस दौरान राहुल गांधी कोर्ट में मौजूद रहेंगे. BJP नेता पूर्णेश मोदी ने राहुल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था. 2019 में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि सभी मोदी चोर हैं.
Advertisement
Advertisement
लंबे वक्त से चल रही है सुनवाई
राहुल गांधी के इस तरह के बयान से पूरे मोदी समाज की गरिमा को ठेस पहुंची थी. सूरत शहर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एचएच वर्मा की अदालत में काफी समय से सुनवाई चल रही है. वहीं बीते शुक्रवार को इस मामले में हुई अंतिम सुनवाई के बाद कोर्ट ने संभावित फैसले के लिए 23 मार्च की तिथि निर्धारित की है.
क्या है मामला
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कर्नाटक के कोलार में राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी, सबके पास मोदी सरनेम है, हर चोर का मोदी सरनेम क्यों है. बयान के बाद बीजेपी विधायक ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उन्होंने मोदी जाति का अपमान किया है. राहुल गांधी के इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया था.
कांग्रेस MLA के बयान पर हार्दिक का पलटवार, कहा- मेरे खिलाफ देशद्रोह नहीं राजद्रोह का केस दर्ज
Advertisement