नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा की तबीयत खराब होने के बाद उनको इलाज के लिए यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. माता से मुलाकात के लिए पीएम मोदी दिल्ली से अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. वह अस्पताल पहुंचकर मां से मुलाकात करेंगे. इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने हीराबा के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा “एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है. मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है. मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं.”
वहीं प्रियंका गांधी ने इस मामले को लेकर ट्वीट कर लिखा “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ. इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले.”
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अस्पताल पहुंचे
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पीएम मोदी की मां हीराबा का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे हैं. इसके अलावा असरवा और दरियापुर के विधायक भी यूएन मेहता अस्पताल में हैं. मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन भी अस्पताल में ही हैं.
2016 में भी खराब हुई थी तबीयत
इससे पहले 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा की तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद 108 के जरिए उनको गांधीनगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इतना ही नहीं सामान्य मरीजों की तरह ही अस्पताल के जनरल वार्ड में उनका इलाज किया गया था.
Advertisement