जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. जहां भाजपा सत्ता हासिल करने की कोशिशों में जुट गई है. वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी कांग्रेस ने भी चुनावी तैयारियों का खाका तैयार कर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को जनता के बीच भेजकर लोगों को सरकार की उपलब्धियों और नीतियों से अवगत करा रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच चुनाव से पहले एक बार फिर से कांग्रेस के भीतर अंदरूनी कलह शुरू हो गई है.
Advertisement
Advertisement
राजस्थान में एक बार फिर सत्ताधारी कांग्रेस में अंदरूनी कलह देखने को मिल रही है. अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट विवाद फिर से शुरू हो गया है. इसी बीच एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजस्थान के सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कांग्रेस आलाकमान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मां का दूध पिया है तो सचिन पायलट के खिलाफ अनुशासन की कार्रवाई करके बताइए. छठी का दूध याद आ जाएगा.
राजस्थान के झुंझुनूं के खेतड़ी में टीबा गांव में शहीद की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा कांग्रेस को धमकी देने के अंदाज में आगे कहा कि पायलट साहब आप चिंता मत करना, मैं आपको बताना चाहता हूं कि राजस्थान के सभी धर्म-जाति और बिरादरी का नौजवान आपके पीछे खड़ा है. मैं चुनौती देना चाहता हूं कि अगर मां का दूध पिया है तो पायलट साहब पर अनुशासन की कार्रवाई कर के बताओ.
वहीं इस मौके पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी विपक्ष में थी जब वसुंधरा राजे की सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, हमारा मानना था कि इसकी जांच होनी चाहिए हमने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखी थी. हमारी सरकार को 4 साल हो गए हैं, मैंने बहुत चिट्ठियां लिखी लेकिन कुछ नहीं हुआ इसलिए मैंने अनशन किया, इसपर जांच होनी चाहिए ताकि हमारी कथनी-करनी में फर्क न हो.
अतीक-अशरफ की हत्या के बाद बोले सीएम योगी,’यूपी में माफिया अब किसी को नहीं डरा सकते’
Advertisement