जयपुर: राजस्थान के पाली के पास सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए. ट्रेन बांद्रा से जोधपुर जा रही थी. हालांकि उत्तर पश्चिम रेलवे के मुताबिक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.
Advertisement
Advertisement
बांद्रा से जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे राजकियावास-बोमदरा सेक्शन के बीच तड़के साढ़े तीन बजे पटरी से उतर गई. रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि जोधपुर से दुर्घटना ट्रेन घटनास्थल के लिए रवाना की गई है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने कहा कि बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतरने से प्रभावित हुए हैं. इस हादसे में अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
एक यात्री ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन से निकलने के 5 मिनट के भीतर ट्रेन के अंदर कंपन की आवाज सुनाई दी और 2-3 मिनट के बाद ट्रेन रुक गई. जब हम नीचे उतरे तो स्लीपर क्लास के 11 डिब्बे पटरी से उतर चुके थे. इतना ही नहीं 15-20 मिनट में एंबुलेंस आ गई थी.
इस हादसे की वजह से 14 ट्रेनें प्रभावित हुईं. पाली जिले में हादसे के बाद जोधपुर, जयपुर समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर हेल्पलाइन काउंटर बनाए गए हैं. यहां से यात्रियों व उनके परिजनों को आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं.
नोटबंदी के खिलाफ दायर तमाम याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र के फैसले को ठहराया सही
Advertisement